Breaking News

हरदोई:- गोपामऊ विधान सभा क्षेत्र से बीजेपी विधायक श्यामप्रकाश ने अपनी फेसबुक आईडी पर पिहानी व गोपामऊ की जर्जर सडकों का किया जिक्र, लिखा है कि दर्द जो देखा इनका तो हम अपना भूल गए, साथ ही उन्होने लिखा है कि वह लोगो के साथ है! और सडकों की मरम्मत कराने के प्रयास जारी है, उन्होने यह भी लिखा है कि यदि अपनी सरकार में बदहाल सडकें नही बनवा सकें तो अपनी नैतिक व राजनैतिक जिम्मेदारी समझते हुए विधायक पद से त्याग पत्र दे दूंगा

हरदोई:- गोपामऊ विधान सभा क्षेत्र से बीजेपी विधायक श्यामप्रकाश ने अपनी फेसबुक आईडी पर पिहानी व गोपामऊ की जर्जर सडकों का किया जिक्र, लिखा है कि दर्द जो देखा इनका तो हम अपना भूल गए, साथ ही उन्होने लिखा है कि वह लोगो के साथ है! और सडकों की मरम्मत कराने के प्रयास जारी है, उन्होने यह भी लिखा है कि यदि अपनी सरकार में बदहाल सडकें नही बनवा सकें तो अपनी नैतिक व राजनैतिक जिम्मेदारी समझते हुए विधायक पद से त्याग पत्र दे दूंगा ! चौथी बार के विधायक व जिले की राजनीति में काफी अनुभवी नेता माने जाते विधायक श्यामप्रकाश, विधायक की इस सुनामी पोस्ट से जिले की सियासी गलियारों व आमजन के बीच चर्चाओं का दौर शुरू....

No comments