कछौना:- (हरदोई) : मिशन शक्ति-नारी सुरक्षा, नारी सम्मान अभियान को सफल बनाने के लिए गुरुवार को नगर पंचायत कछौना पतसेनी में महिलाओं की उपस्थिति में बैठक हुई...हरदोई: कछौना- बैठक की अध्यक्षता अधिशासी अधिकारी डॉ०प्रकाश गोपालन ने कार्यक्रम में उपस्थिति महिलाओं को सम्बोधित करते हुए कहा सबसे पहले महिलाओं को किसी भी प्रकार की समस्या होने पर तत्काल पुलिस प्रशासन की सहायता लेनी चाहिए, जिसके लिए टोल फ्री नंबर 112, 1090, 1076, 181 पर कॉल करके तत्काल पुलिस सहायता ले सकती हैं। महिलाओं एवं बालिकाओं की सुरक्षा, सम्मान व स्वावलंबन बढ़ाने के कार्यों में सभी सहयोगी पूरी तत्परता से लगकर सफल बनाएं...
कछौना:- (हरदोई) : मिशन शक्ति-नारी सुरक्षा, नारी सम्मान अभियान को सफल बनाने के लिए गुरुवार को नगर पंचायत कछौना पतसेनी में महिलाओं की उपस्थिति में बैठक हुई...
हरदोई: कछौना- बैठक की अध्यक्षता अधिशासी अधिकारी डॉ०प्रकाश गोपालन ने कार्यक्रम में उपस्थिति महिलाओं को सम्बोधित करते हुए कहा सबसे पहले महिलाओं को किसी भी प्रकार की समस्या होने पर तत्काल पुलिस प्रशासन की सहायता लेनी चाहिए, जिसके लिए टोल फ्री नंबर 112, 1090, 1076, 181 पर कॉल करके तत्काल पुलिस सहायता ले सकती हैं। महिलाओं एवं बालिकाओं की सुरक्षा, सम्मान व स्वावलंबन बढ़ाने के कार्यों में सभी सहयोगी पूरी तत्परता से लगकर सफल बनाएं...
उन्होंने कहा कि बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, मां बेटी और बहन का सम्मान हम सभी को करना चाहिए, यदि दूसरे की बहन बेटी है तो उन्हें अपना बहन, बेटी समझकर उनका सम्मान करें. हमें उन मां, बहन, बेटियों का सम्मान करना चाहिए तभी मां, बहन, बेटी समाज में सम्मान से रहेंगी, और उनका हमेशा सम्मान करना चाहिए...
इस अभियान के दौरान महिलाओं एवं बालिकाओं को आत्म निर्भर बनने के लिए ज्यादा से ज्यादा महिला समूह बनाकर आत्मनिर्भर बनने को दिया गया। वही सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए संचारी रोग नियंत्रण के लिए जागृत किया गया। अधिशासी अधिकारी डॉक्टर प्रकाश गोपालन ने बताया वर्तमान समय में मच्छर जनित संक्रामक बीमारी तेजी से नगर में पैर पसार लिये हैं। अधिकांश व्यक्ति बुखार से प्रभावित है। नगर पंचायत के लोगों को बचाने के लिए हम पूरी तरह से मुस्तैद है। जिसके लिए आप लोगों को भी अपने परिवेश को बेहतर तरीके से साफ बनाए रखना है। अपने आसपास जलभराव न होने दें। वहीं घरों में कूलर व फ्रीज को अच्छी तरह से साफ रखें। कूलर व फ्रिज का उपयोग करने के बाद इनमें साफ पानी बिलकुल न रहने दे, क्योंकि डेंगू मच्छर साफ पानी में ही रहते हैं। वहीं इस बैठक में कुपोषण व स्वच्छता को लेकर बेहतर तरीके से जानकारी दी गई। तथा डोर टू डोर कूड़ा कलेक्शन एवं कूड़े के निस्तारण होम कंपोस्टिंग को लेकर जानकारियां दी गई हैं। सफाई कर्मचारियों को 2021 के स्वच्छ सर्वेक्षण को लेकर जानकारियां प्रदान की...
इस अवसर पर अधिशासी अधिकारी डॉ० प्रकाश गोपालन, जिला समन्वयक अंशुल गुप्ता, लिपिक जय बहादुर सिंह सभासद गण, व महिलाएं में मौजूद रहें...
डीपी सिंह चौहान संपादक खोज जारी है न्यूज चैनल हिन्दी दैनिक समाचार पत्र- की खास रिपोर्ट...
No comments