Breaking News

हरदोई:- गायों के लिए नहीं है चारा प्रधान सेक्रेटरी कर रहा है घोटाला...

हरदोई:- गायों के लिए नहीं है चारा प्रधान सेक्रेटरी कर रहा है घोटाला...

हरदोई: ब्लॉक- सुरसा- के ग्राम सभा= सिकंदरपुर= गांव में जो गौशाला है उसमें सरकार तो पैसा खर्च कर रही है मगर लोगों का पेट नहीं भरता तो गायो का खाना खुद हजम कर रहे है और तो और खाने की तो बात छोड़ो गायों को पीने का पानी तक नहीं मिल रहा है और गाय तड़प तड़प कर मर रही हैं मरने के बाद उनको खुले में ही फेंक दिया जाता है ताकि उनको कुत्ते नोच नोच कर खा रहे हैं और ग्राम सभा में बीमारियां फैल रही है प्रधान और सेक्रेटरी की मिलीभगत से गायों पर जो जुल्म हो रहा है इसके जिम्मेदार मौन है एक तरफ सरकार का फरमान है कि गौ रक्षा होनी चाहिए मगर लोगों का पेट नहीं भरता तो वह गौ रक्षा क्या करेंगे जिन्होंने अपने 5 साल के कार्यकाल में किसी भी कार्य को सही ढंग से नहीं किया हो वह इंसान गौ रक्षा क्या करेगा अब देखना या है कि खबर का असर होता है या नहीं...

डीपी सिंह चौहान *संपादक* खोज जारी है.24×7 न्यूज चैनल/ हिन्दी दैनिक समाचार पत्र- की खास रिपोर्ट...

No comments