एमएलसी लखनऊ खंड स्नातक प्रत्याशी रिजवान ने किया जनसंपर्क *हरदोई* लखनऊ खंड स्नातक प्रत्याशी मो. रिज़वान अंसारी ने हरदोई में किया जनसम्पर्क, जनसम्पर्क में भारी संख्या में संविदा से शोषित कर्मचारियों ने भाग लिया, मो. रिज़वान ने बताया कि मेरी प्राथमिकता है कि संविदा संवर्ग से शोषित वर्ग को समान वेतन दिलाना, शासन संविदा संवर्ग को हमेशा प्रताड़ित करता रहा है, जिन्हें न्याय दिलाना मेरी प्राथमिकता रहेंगी, तथा शासन के खिलाफ संविदा संवर्ग के लोग आज इस बैठक में एकत्रित हुए है, जिन लोंगो में शासन के प्रति आक्रोश है, मो. रिज़वान अंसारी ने बताया कि संविदा संवर्ग स्नातक रोजगार गारंटी अधिनियम के तहत एक समान वेतन मिलें, और संविदा संवर्ग कर्मचारियों का शोषण न किया जाये. रिपोर्ट: उबैद खान खोज जारी है न्यूज चैनल/ हिन्दी दैनिक समाचार पत्र की खास रिपोर्ट.
एमएलसी: लखनऊ:- खंड स्नातक प्रत्याशी रिजवान ने किया जनसंपर्क *हरदोई* लखनऊ खंड स्नातक प्रत्याशी मो. रिज़वान अंसारी ने हरदोई में किया जनसम्पर्क, जनसम्पर्क में भारी संख्या में संविदा से शोषित कर्मचारियों ने भाग लिया, मो. रिज़वान ने बताया कि मेरी प्राथमिकता है कि संविदा संवर्ग से शोषित वर्ग को समान वेतन दिलाना, शासन संविदा संवर्ग को हमेशा प्रताड़ित करता रहा है, जिन्हें न्याय दिलाना मेरी प्राथमिकता रहेंगी, तथा शासन के खिलाफ संविदा संवर्ग के लोग आज इस बैठक में एकत्रित हुए है, जिन लोंगो में शासन के प्रति आक्रोश है, मो. रिज़वान अंसारी ने बताया कि संविदा संवर्ग स्नातक रोजगार गारंटी अधिनियम के तहत एक समान वेतन मिलें, और संविदा संवर्ग कर्मचारियों का शोषण न किया जाये. रिपोर्ट:
उबैद खान खोज जारी है न्यूज चैनल/ हिन्दी दैनिक समाचार पत्र की खास रिपोर्ट.
No comments