Breaking News

#@ हरदोई:- ग्रामीणों ने निवर्तमान प्रधान पर लगाया ग्राम समाज की भूमि को कब्जा करने व बेचने का आरोप चरागाह समेत ग्राम समाज की जमीन पर बोया सैकड़ों बीघा गेहूं@#

 

#@ हरदोई:- ग्रामीणों ने निवर्तमान प्रधान पर लगाया ग्राम समाज की भूमि को कब्जा करने व बेचने का आरोप चरागाह समेत ग्राम समाज की जमीन पर बोया सैकड़ों बीघा गेहूं@# 

हरदोई :प्रशासन मौन प्रधान के हौसले बुलंद वहीं दूसरी ओर गौशाला में भूखे मर रहे जानवर चरागाह की जमीन पर प्रधान खुद जमाए कब्जा@#

#@हरदोई: तहसील सदर की ग्राम पंचायत कुंअरापुर मजरा मोदीपुर के दुर्गेश बाजपेई द्वारा उप जिलाधिकारी सदर को प्रार्थना पत्र देते हुए निवर्तमान प्रधान पर गंभीर आरोप लगाए गए। जो कि आरोप वास्तविकता में मीडिया को सही मिले प्रार्थना पत्र मैं उन्होंने बताया ग्राम समाज की भूमि पर स्थाई निर्माण कराया जा रहा है इसके अलावा प्रधान द्वारा स्वयं वह अपने चहेतों के लिए ग्राम समाज की भूमि को कब्जा करवा रखा है ग्राम समाज की भूमि कब्जा कराने के लिए अन्य लोगों से भी पैसे की वसूली कराई गई है इसके अलावा चरागाह की भूमि पर निवर्तमान प्रधान द्वारा खेती की जा रही है इस प्रकरण पर गांव में रोष व्याप्त है तथा हल्का लेखपाल को भी जानकारी दी गई परंतु अब तक कोई कार्यवाही नहीं की गई और ग्राम प्रधान सहित प्रधान के नुमाइंदों ने ग्राम सभा की जमीन वह खलिहान की जमीन में खड़ी गेहूं की फसल तक काट ली लेकिन राजस्व निरीक्षक व लेखपाल को ग्रामीणों द्वारा जानकारी दी गई लेकिन प्रशासनिक कर्मचारियों द्वारा कार्यवाही न किया जाना यह सिद्ध करता है की उत्तर प्रदेश के मुखिया के द्वारा चलाए जा रहे एंटी भू माफिया पर किस प्रकार जिला प्रशासन सजग है और किस प्रकार शासन आदेशों की अवहेलना की जा रही हैै।। आखिर कौन करेगा जांचकै- से होगा न्याय@@


No comments