#@हरदोई:- पंचायत चुनावों की मतगणना को न टालने से उपजे आक्रोश में अब बीजेपी के विधायक भी आये खुलकर सामने,
#@हरदोई:- पंचायत चुनावों की मतगणना को न टालने से उपजे आक्रोश में अब बीजेपी के विधायक भी आये खुलकर सामने, बीजेपी विधायक माधवेन्द्र प्रताप सिंह ने मतगणना टालने के लिए चुनाव आयुक्त और सीएम योगी को लिखी चिट्ठी, शिक्षा विभाग के 135 कर्मचारियों की पंचायत चुनावों के दौरान ड्यूटी करने के कारण हुई मृत्यु का किया ज़िक्र, विधायक ने लिखा कि मतगणना नही टाली गयी तो हो सकता है कोरोना का महाविस्फोट, सुरक्षाकर्मी और मतगणना में ड्यूटी लगने वाले कर्मचारी हैं आक्रोशित, कोरोना की स्थिति नियंत्रित होने के बाद कराई जाए मतगणना@#
खोज जारी है.24×7 न्यूज चैनल/ हिन्दी दैनिक समाचार पत्र की खास रिपोर्ट...

No comments