@#हरदोई:- थाना टडियावा के ग्राम पंचायत सोहाश का मामला प्रधान संद्दीक की जीत पर समर्थकों द्वारा जुलूस निकालकर समर्थकों के द्वारा हिंदू बिरादरी के लोगों को गाली गलौज गोला पटाखे दागकर जान से मारने की धमकी देते मोहल्ले से निकलते हुए चले गए।। यदि ऐसा ही रहा तो गांव की भोली-भाली जनता कैसे जिए गी इस प्रधान से क्या उम्मीद की जाए कि यह प्रधान के समर्थक भोली भाली जनता को कैसे जीने देंगे अब आगे देखते हैं प्रशासन इनके खिलाफ क्या करता है कार्रवाई@#
@#हरदोई:- थाना टडियावा के ग्राम पंचायत सोहाश का मामला प्रधान संद्दीक की जीत पर समर्थकों द्वारा जुलूस निकालकर समर्थकों के द्वारा हिंदू बिरादरी के लोगों को गाली गलौज गोला पटाखे दागकर जान से मारने की धमकी देते मोहल्ले से निकलते हुए चले गए।। यदि ऐसा ही रहा तो गांव की भोली-भाली जनता कैसे जिए गी इस प्रधान से क्या उम्मीद की जाए कि यह प्रधान के समर्थक भोली भाली जनता को कैसे जीने देंगे अब आगे देखते हैं प्रशासन इनके खिलाफ क्या करता है कार्रवाई@#
#@हरदोई : सुहासा प्रधान सद्दीक चुनाव जीत के बाद पूरा हुजूम जो नशे में सराबोर था ग्राम लंबाई में आकर अवैध रूप से जुलूस निकाला व उनके समर्थकों द्वारा गाली-गलौज भी किया गया मजबूरन गांव की औरतों व आदमियों ने खदेड़ा धमकी के बाद पत्थरबाजी करते हुए चले गए अपनी तरफ से वो लोग पूरी लड़ाई के मूड में थे इधर के गांव वाले मजबूरन थे क्योंकि चुनाव हारने के बाद में लोग हताश थे वह पत्थरबाजी पटाखे फोड़ना गाली गलौज करना यह सब कृत्य उनके द्वारा किया गया हमारी प्रशासन से अनुरोध है कि आप हमारी सुरक्षा की जिम्मेदारी लेंगे।वो लोग धमकी देकर यह कह गए हैं सबको देख लेंगे@#
खोज जारी है.24×7 न्यूज चैनल/ हिन्दी दैनिक समाचार पत्र की खास रिपोर्ट...
No comments