#@हरदोई:- टड़ियावांं- में दो गज दूरी मास्क है जरूरी कोरोना गाइड लाइन का इस तरह हो रहा अनुपालन@#
#@हरदोई:- टड़ियावांं- में दो गज दूरी मास्क है जरूरी कोरोना गाइड लाइन का इस तरह हो रहा अनुपालन@#
#@टड़ियावां- कस्वे में कोविड 19 कोरोना महामारी के संक्रमण को रोकने के लिए एक कारगर हथियार के रूप में शासन द्वारा जारी महत्वपूर्ण गाइड लाइन दो गज दूरी मास्क है जरूरी का अनुपालन कुछ इस तरह हो रहा है।पुलिस के लाख प्रयासों के बावजूद आवश्यक व अनावश्यक कार्यो से लोग बेझिझक सारे नियमों को ताख में रखकर मार्गो पर चहल कदमी व मार्केटिंग करते हुए कस्वे व क्षेत्रीय लोगों द्वारा जमकर धज्जियां उड़ाई जा रही हैं।शुक्रवार की दोपहर को कस्वे के मुख्य चौराहे पर स्थानीय लोगों द्वारा सारे नियमों को ठेंगा दिखाते हुए बेझिझक खरीद फरोख्त की जा रही है।वहीं प्रभारी निरीक्षक राय सिंह निरन्तर पूरे क्षेत्र में भृमण कर ब्यापक प्रचार प्रसार के साथ नियमों का उल्लंघन करने वाले लोगों के विरुद्ध विधिक कार्यवाही भी कर रहे हैं।बावजूद इसके जान है तो जहान है से बेखबर लोग अपनी मनमर्जी पर आमादा हैं।लोग इस तरह कोरोना गाइड लाइन का अनुपालन कर रहे हैं@#
खोज जारी है.24×7 न्यूज चैनल/ हिन्दी दैनिक समाचार पत्र की खास रिपोर्ट...



No comments