Breaking News

#@हरदोई:- अलग अलग हुई सड़क दुर्घटना में दो घायल जिला अस्पताल रिफर@#


 #@हरदोई:- अलग अलग हुई सड़क दुर्घटना में दो घायल जिला अस्पताल रिफर@#

#@हरदोई: बघौली थाना क्षेत्र के अंतर्गत लखनऊ हरदोई राष्ट्रीय राजमार्ग पर अलग-अलग हुई दो सड़क दुर्घटनाओं में 22 वर्षीय बालिका सहित एक अन्य घायल दोनों को पुलिस ने जिला अस्पताल उपचार के लिए भिजवाया@#

#@प्राप्त जानकारी के अनुसार लखनऊ हरदोई राष्ट्रीय राजमार्ग पर बघौली चौराहा से रोशनी पुत्री चम्मनलाल रैदास उम्र लगभग 19 वर्ष वापस अपने गांव महरी जा रही थी कि अचानक सुन्नी गांव में कटका मोड़ के समीप तेज रफ्तार आ रही अज्ञात बोलेरो ने जोरदार टक्कर मार दी जिससे रोशनी गंभीर रूप से घायल हो गई सूचना पाकर मौके पर पहुंचे परिजन उपचार के लिए रोशनी को जिला अस्पताल लेकर गए दूसरी घटना में बघौली चौराहा पर स्थित घनश्याम ईट भट्ठा पर ट्रैक्टर ड्राइवर का कार्य करके वापस आ रहे बबलू पुत्र मैकू  उम्र लगभग 35 वर्ष निवासी गंभीरपुर की भी सुन्नी गांव में कटका मोड़ के समीप अज्ञात फोर व्हीलर कार ने अचानक टक्कर मार दी जिससे उसका कमर के नीचे पूरा एक पैर टूट गया सूचना पाकर मौके पर पहुंची बघौली पुलिस ने घायल को एंबुलेंस की सहायता से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कछौना भेजो आया और सड़क पर लगा जाम को हटव@#

No comments