#@हरदोई:- टड़ियावां : मामूली वाद विवाद में काटा कान रिपोर्ट दर्ज पीड़ित कटा हुआ कान लेकर पहुंचा थाने@#
#@हरदोई:- टड़ियावां : मामूली वाद विवाद में काटा कान रिपोर्ट दर्ज पीड़ित कटा हुआ कान लेकर पहुंचा थाने@#
#@टड़ियावांं- थाना क्षेत्र के एक गांव में मामूली कहासुनी में एक आरोपी द्वारा मुँह से पीड़ित का कान काट लिया।आरोपी के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज की गई@#
#@जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के गाँव गुरसंडा निवासी मनोज पुत्र बदले ने पुलिस को तहरीर देते हुए बताया कि गांव निवासी पड़ोसी छोटे भइया पुत्र तिलक से वाद विवाद हो गया था।जिसको लेकर रंजिसन आरोपी ने शनिवार की रात अपने दांतों से उसका आधा कान काटकर अलग कर दिया।पीड़ित कटा हुआ कान लेकर थाने पहुंचा।प्रभारी निरीक्षक राय सिंह ने बताया कि पीड़ित की तहरीर पर आरोपी के विरुद्ध सम्बद्ध धारा में अभियोग दर्ज किया गया है।जांचोपरांत आवश्यक कार्यवाही की जाएगी@#
खोज जारी है.24×7 न्यूज चैनल/ हिन्दी दैनिक समाचार पत्र की खास रिपोर्ट...

No comments