आदरणीय डीपी सिंह चौहान "राष्ट्रीय अध्यक्ष" महोदय जी ने... आदरणीय श्री बृजपाल सिंह चौहान ( X.MLA ) जनपद- उन्नाव : जी के लिए अंतर्राष्ट्रीय मानवाधिकार न्याय सुरक्षा परिषद * राष्ट्रीय - इकाई में : ( राष्ट्रीय संरक्षक ) के पद पर मनोनीत किया गया है
#@दिल्ली:- आज दिनांक 17/ 05/ 2021 को अंतर्राष्ट्रीय मानवाधिकार न्याय सुरक्षा परिषद के राष्ट्रीय कार्यालय दिल्ली में बैठक संपन्न हुई बैठक की अध्यक्षता आदरणीय राष्ट्रीय अध्यक्ष महोदय जी ने की बैठक में उपस्थित सम्मानित पदाधिकारियों से विचार विमर्श करने के बाद सम्मानित सभी पदाधिकारियों की सहमत से, आदरणीय राष्ट्रीय अध्यक्ष महोदय जी ने@#
#@आदरणीय श्री बृजपाल सिंह चौहान ( X.MLA ) जनपद- उन्नाव : जी के लिए अंतर्राष्ट्रीय मानवाधिकार न्याय सुरक्षा परिषद * राष्ट्रीय - इकाई में ( राष्ट्रीय संरक्षक ) के पद पर मनोनीत किया गया है *. यह नियुक्ति तत्काल प्रभाव से लागू मानी जाएगी। आदरणीय श्री बृजपाल सिंह चौहान जी से पूर्ण आशा ही नहीं पूर्ण विश्वास है की संगठन को पूरे : भारत में विस्तार कराने में सहयोग प्रदान करने की कृपा करेंगे... आदरणीय श्री बृजपाल सिंह जी के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए बहुत-बहुत शुभकामनाएं एवं बधाई@#
डीपी सिंह चौहान( राष्ट्रीय अध्यक्ष ) अंतर्राष्ट्रीय मानवाधिकार न्याय सुरक्षा परिषद...

No comments