#@हरदोई:- टड़ियावां पुलिस को मिली बड़ी सफलता 100 लीटर कच्ची शराब व उपकरण बरामद, आरोपी गिरफ्तार दो हिस्ट्रीसीटर मौके से फरार@#
#@हरदोई:- टड़ियावां पुलिस को मिली बड़ी सफलता 100 लीटर कच्ची शराब व उपकरण बरामद, आरोपी गिरफ्तार दो हिस्ट्रीसीटर मौके से फरार@#
#@टड़ियावां : शासन की मंशा के अनुरूप पुलिस अधीक्षक हरदोई के निर्देशों के अनुपालन में पुलिस द्वारा कच्ची शराब निकासी माफियाओं के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान में टड़ियावां पुलिस ने बड़ी सफलता हाशिल करते हुए एक आरोपी को शराब व उपकरणों के साथ गिरफ्तार किया।वहीं दो हिस्ट्रीसीटर मौके से फरार हो गए@#
#@प्रभारी निरीक्षक राय सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि अभियान के तहत उपनिरीक्षक रामवचन भारती व हमराहियों द्वारा शनिवार को गांव पड़री तालाब के पास तैयब के मण्डले के पास से 100 लीटर तैयार अवैध कच्ची शराब व शराब बनाने के उपकरणों के साथ थाना क्षेत्र के गाँव हर्रई निवासी बृजकिशोर उर्फ पुनने पुत्र कुंजन लाल को गिरफ्तार किया गया।मौके से लगभग 1500 लीटर लहन नष्ट किया गया।इस दौरान वहां मौजूद हिस्ट्रीशीटर तैयब पुत्र नवीमोहम्मद निवासी पड़री व गांव हर्रई निवासी धीरू पुत्र छोटकौनू मौके से फरार हो गए।बताया कि अरोइयों के विरुद्ध मु0अ0सँ0 324/21 धारा 60(2)आबकारी अधिनियम के तहत अभियोग दर्ज कर विधिक कार्यवाही की गई@#
खोज जारी है.24×7 न्यूज चैनल/ हिन्दी दैनिक समाचार पत्र की खास रिपोर्ट...

No comments