Breaking News

#@हरदोई:- खेत मे पड़ा मिला चौकीदार का शव छत से गिरकर मौत, बेहटा गोकुल थाना क्षेत्र के नगला नानू गांव का है मृतक@#


#@हरदोई:- खेत मे पड़ा मिला चौकीदार का शव छत से गिरकर मौत, बेहटा गोकुल थाना क्षेत्र के नगला नानू गांव का है मृतक@#

=====================================
#@हरदोई:- नवविवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, दहेज हत्या का आरोप, सण्डीला कोतवाली क्षेत्र के बेहसरिया गांव का मामला@#

=====================================
#@हरदोई:- विवाद के बाद पत्नी गयी मायके, पति ने फांसी लगाकर दी जान, मल्लावां कोतवाली क्षेत्र के लालपुर भसूड़ा गांव का मामला@#

=====================================
#@हरदोई:- झोलाछाप के इलाज से महिला की मौत,लोनार कोतवाली क्षेत्र के ग्राम बरवन का मामला@#

=====================================
#@पत्नी को मारपीट कर दिया तीन तलाक मुकदमा दर्ज, मल्लावां कोतवाली इलाके के लाला बाजार का मामला@#

=====================================
#@हरदोई:- सेंध लगाकर चोरों ने की लाखों की चोरी, पचदेवरा थाना क्षेत्र के माननगला का मामला@#

=====================================
#@हरदोई:- तीन दिन से लापता युवक का संदिग्ध परिस्थितियों में पेड़ से लटका मिला शव, सुरसा थाना क्षेत्र का मामला@#

=====================================
#@हरदोई:- देश में बढ़ती महंगाई व पेट्रोल- डीजल, गैस के दामों को लेकर कांग्रेसियों का प्रदर्शन, शहर के नुमाईश चौराहा स्थित पेट्रोल पंप पर किया प्रदर्शन, कांग्रेस के जिलाध्यक्ष के नेतृत्व में हुआ प्रदर्शन, भारी में पुलिस बल भी रहा मौजूद@#

=====================================

#@हरदोई:- जिले में 11 नए पाजिटिव आज तो 16 ने कोरोना को दिया मात@# 

#@हरदोई:- एकीकृत कोविड कमाण्ड कन्ट्रोल सेन्टर प्रभारी/मुख्य विकास अधिकारी आकांक्षा राना ने बताया कि 11 जून 2021 को प्रातः 08.00 बजे से सायं 05 बजे तक 5180 लोगो की सैम्पलिंग की गयी। जनपद में 11 पॉजीटिव केस पाये गये। आज जनपद में 16 लोग कोरोना को मात देकर स्वस्थ हुए। होम आइसोलेटेड 53 लोगो को कॉल की गयी जिसमें 38 लोगो से वार्ता हुई। वार्ता करने के उपरान्त लोगो की समस्याओं का निस्तारण किया गया। आज 09 व्यक्तियों को होम आईसोलेट किया गया तथा होम आईसोलेशन में रखे गये लोगो की कुल संख्या 71 है। आज जनपद में कुल क्रियाशील कन्टेनमेन्ट जोन 29 है जिसमे से 02 नये कन्टेनमेन्ट जोन बनाये गये है, तथा 03 कन्टेनमेन्ट जोन खत्म किये गये है। 54532 लोगों की स्क्रीनिंग की गयी। जनपद के कोविड-19 अस्पतालों में 04 बेड भरे हुए है तथा 146 बेड खाली है। जनपद में ऑक्सीजन एवं दवाये पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध है। आज जनपद में निगरानी समितियों द्वारा 1345 गॉवो/वार्डो का भ्रमण किया गया तथा 5333 मेडिकल किट बॉटी गयी। समस्त नगरीय निकायों की 122 टीमों द्वारा 167 वार्डो में सेनेटाइजेशन का कार्य कराया गया तथा ग्रामीण क्षेत्रों में 191 टीमो द्वारा सफाई व सेनेटाइजेशन अभियान चलाया गया, जिसमें 55 गॉवों में सेनेटाइजेशन का कार्य किया गया। कोविड-19 की गाईड लाइन का पालन न करने वाले 179 लोगो के विरूद्ध कार्यवाही की गयी। आज जनपद में कुल 6386 व्यक्तियों का टीकाकरण किया गया। जिसमें से 18-44 वर्ष आयुवर्ग में कुल 2375 व्यक्तियों का टीकाकरण किया गया तथा 45 वर्ष या इससे अधिक आयु वर्ग में 4011 व्यक्तियों का टीकाकरण किया गया। कोविड-19 की समस्याओं के निस्तारण से सम्बन्धित कन्ट्रोलरूम नम्बर 05852-237627 तथा 05852-234629 पर सम्पर्क कर सकते है@#

खोज जारी है.24×7 न्यूज चैनल/ हिन्दी दैनिक समाचार पत्र की खास रिपोर्ट...

No comments