#@हरदोई:- टिंक्चर से लदा पिकअप बघौली पुलिस ने गश्त के दौरान पकड़ााा@#
#@हरदोई:- टिंक्चर से लदा पिकअप बघौली पुलिस ने गश्त के दौरान पकड़ााा@#
हरदोई : थाना- बघौली : पुलिस ने गश्त के दौरान टिंक्चर से भरा पिकप पकड़ा है. हम आपको बताते चलें कि बघौली थाना पुलिस सोमवार रात गश्त पर घूम रही थी उसी बीच टिंक्चर से भरा पिकप गुजर रहा था पुलिस को शक होने पर उसका पीछा किया गया पुलिस का पीछा करते देख टिंक्चर से भरा पिकप छोड़कर डर कर पिकअप चालक फरार हो गया मौके पर पहुंची पुलिस ने पिक अप की तलाशी ली तो उसमें भारी मात्रा की सामग्री 1200 सौ सीसी टिंक्चर के रूप में बरामद की गई है पिकअप को पुलिस ने अपने कब्जे में ले जाकर बघौली थाना में बंद कर दिया गया है फिलहाल आबकारी के आदेश अनुसार बघौली पुलिस ने फिलहाल अज्ञात लोगों के खिलाफ एफ आई आर दर्ज की है पकड़े गए पिकअप के नंबर के अनुसार टिंक्चर के सरगना तक पहुंच सकती है पुलिस फिलहाल अंग्रेजी शराब व देसी शराब से भी भारी मात्रा में बिकती है टिंक्चर बघौली चौराहा अंतर्गत टिंचर का गोरख धंधा बड़े पैमाने पर किया जा रहा है बघौली से लेकर बघौली चौराहा के आसपास क्षेत्रों में टिंक्चर का गोरख धंधा बड़े पैमाने पर फल फूल रहा है आप बघौली चौराहा क्षेत्र के आसपास किसी मेडिकल स्टोर पर व अन्य जगहों पर टिंक्चर बड़ी आसानी से मिल जाती है जिसका सेवन छोटे बड़े व बुजुर्ग भी बड़े पैमाने पर कर रहे हैं जिससे बच्चों का आने वाला भविष्य बहुत ही खराब देखने को मिलेगा आए दिन टिंचर पीकर गाली गलौज लाठी- डंडो से आए दिन झगड़ा होता रहता है और नजदीकी थानों पर टिंचर पीकर झगड़ा होने की शिकायत दर्ज हुआ करती है उसके बावजूद भी टिंक्चर कारोबारी बेखौफ होकर टिंक्चर का गोरख धंधा बड़े पैमाने पर पहुंचा रहे हैं अगर टिंचर को लेकर कोई इनके खिलाफ आवाज उठाता है तो बड़े-बड़े टिंक्चर कारोबारी बिना सोचे समझे पुलिस प्रशासन व उच्च अधिकारियों को खरीद लेने की व हफ्ता पहुंचाने की बात कह देते हैं कुछ दिन पहले पुलिस ने टिंक्चर का अभियान चलाकर सारे मेडिकल स्टोर चेक किए गए थे जिसको लेकर बघौली चौराहा डॉक्टर वीरपाल मेडिकल स्टोर के खिलाफ व टिंक्चर का मेन सरगना जो बघौली क्षेत्र में टिंक्चर सप्लाई व बेचने का बड़े पैमाने पर काम करता है कुछ दिन पहले डॉक्टर वीरपाल सिंह की बोलेरो टिंक्चर से भरी हुई पकड़ी गई थी जिसको बघौली पुलिस ने अपने कब्जे में लेकर थाने मैं बंद कर दी गई थी कार्रवाई कर मुकदमा दर्ज किया गया था टिंक्चर को लेकर बघौली चौराहा काफी न्यूज़ के चर्चा में बना रहता है बड़े-बड़े टिंक्चर माफिया पकड़े जाने के बावजूद बेखौफ होकर घूमते रहते हैं और टिंक्चर का काम उसी तरह चलाते रहते हैं उन पर कोई फर्क नहीं पड़ता है आखिर उनके ऊपर कब पुलिस सख्त कार्रवाई कर पुलिस टिंक्चर माफियाओं को कब सला खों के पीछे पहुंचाया जाएगा@#

No comments