#@हरदोई:- ग्राम पंचायत कहरई नक्टौरा मे कोटेदार ने इस महामारी के चलते मई के महीने का रासन गमन कर दिया है@#
#@हरदोई:- ग्राम पंचायत कहरई नक्टौरा मे कोटेदार ने इस महामारी के चलते मई के महीने का रासन गमन कर दिया है@#
#@हरदोई : जिसकी सूचना फोन के माध्यम से खाद्य रसद विभाग सवायजपुर को दी गई और जाचं की मांग की इंसपेक्टर साहव ने जाचं की गाँव बालो ने रासन नही मिला बताया जिसमे कोटेदार ने घर से कार्ड सूची के माध्यम से 132 व्यक्तियों से हस्ताक्षर करबा दिये लेकिन 84व्यक्तियो ने फिर भी रासन न मिला बताया लेकिन महोदय जी ने कोटेदार के पक्ष मे रिपोर्ट लगाकर कार्य बाही कर दी इससे यह साबित होता है कि धन या जन के दवाव मे आकर यह रिपोर्ट लगाई गई है। हमारी उच्च अधिकारी से निबेदन है कि कोटेदार की अनुपस्थिति में जाचं करबा कर स्पष्ट कर दिया जाये कि कोटेदार के काले कारनामे अत: कोटेदार ने कल्लू पुत्र राम सरन जाति हरिजन के रासन कार्ड मे अपनी पुत्री का आधार नंबर लिंक करके 35 किलो रासन हड़प रहा है और कई अनिमिताऐ है तौल मे गड़बड़ सरकार द्वारा जारी अध्यादेश मे 5 तारीख से रासन वितरण होना है और वह अपनी मनमानी तरीके से काम करता सरकार के लिए कहरई नक्टौरा का उचित दर बिक्रेता चन्दाकर अपनी मनमानी से वाज नही आ रहा है जव कई लोगों ने सिकायत की तो ग्राम पंचायत कहरई नक्टौरा की बूथ कमेटी भारतीय जनता पार्टी ने मौके पर जाकर देखा कि कोटेदार ने मई महीने के फिंगर लगवाकर भी किसी को रासन नही दिया सरकार को इस पर कठोर कार्यवाही करनी चाहिए जिससे गरीब मजलूमो को उनका हक मिल सके महान क्रपा होगी ग्राम पंचायत कहरई नक्टौरा@#
खोज जारी है.24×7 न्यूज चैनल/ हिन्दी दैनिक समाचार पत्र की खास रिपोर्ट...

No comments