#@दिल्ली:- टाटा , रिलायंस के बाद मार्ग ने अपने उपभोक्ताओं के लिए की बड़ी घोषणा@#
#@दिल्ली:- टाटा , रिलायंस के बाद मार्ग ने अपने उपभोक्ताओं के लिए की बड़ी घोषणा@#
#@दिल्ली : हाल में देश के दिग्गज उद्योग घराने कोविड के संकटकाल में अपने कर्मचारियो, सहयोगियो के लिए संकटमोचक बनकर सामने आए , एक तरफ जहां टाटा ने बड़ी घोषणा की वही अम्बानी परिवार भी सामने आया@#
#@वही देश के अन्य मध्यम इकाई के उद्योग घरानों ने भी यह पहल प्रारम्भ की इसी कड़ी में देश की प्रमुख सॉफ्टवेयर कम्पनी मार्ग ईआरपी लिमिटेड ने कम्पनी से जुड़े 10 लाख उपभोक्ताओं के परिवार को एक बड़ी आर्थिक सुरक्षा मुहैया करवाने की घोषणा की । मार्ग के संस्थापक निदेशक ठाकुर अनूप सिंह ने बताया कि उपभोक्ता की कम्पनी के प्रमुख व्यक्ति के कोविड में मृत्यु होने पर एक वर्ष की सालाना रख रखाव (AMC) राशि निःशुल्क कर दी जाएगी इसके लिए मार्ग ने 10 करोड़ का बजट सुरक्षित किया ।
मार्ग के बोर्ड टीम की बैठक में यह निर्णय लिया गया और एक कमेटी गठित की गई जो उपभोक्ताओं में पीड़ित परिवार का डाटा उपलब्ध करवाएगी@#
#@बताते चले कि मार्ग ने अपने कर्मचारियो व डिस्ट्रीब्यूशन पार्टनर्स को व्यवसाय में भागीदारी की घोषणा कुछ दिन पहले की थी जिसमे हर कर्मचारी को व्यवसाय में भागीदारी के लिए 7% शेयर ईशॉप निर्धारित किया गया ।
ठाकुर अनूप सिंह ने कहा कि मार्ग एक परिवार है और इसके हर सदस्य के साथ हम मजबूती से खड़े है, किसी व्यक्ति के नुकसान की भरपाई परिवार को नही की जा सकती किंतु मुसीबत में हौसला और सम्मान परिवार का अधिकार है जिसके लिए हम प्रतिबद्ध है, यदि आवश्यकता पड़ी तो परिवार को और अधिक सहयोग पर विचार किया जाएगा@#
खोज जारी है.24×7 न्यूज चैनल/ हिन्दी दैनिक समाचार पत्र की खास रिपोर्ट...

No comments