Breaking News

हरदोई:- पुलिस अधीक्षक अजय कुमार ने जारी किया प्रेस नोट पुलिस अधीक्षक अजय कुमार ने कहा हरदोई जनपद के कार्यकाल के दौरान किसी भी निर्दोष का उत्पीड़न नहीं किया जाएगा


हरदोई:- पुलिस अधीक्षक अजय कुमार ने जारी किया प्रेस नोट

पुलिस अधीक्षक अजय कुमार ने कहा हरदोई जनपद के कार्यकाल के दौरान किसी भी निर्दोष का उत्पीड़न नहीं किया जाएगा,

यदि कोई पुलिस कर्मी किसी भी निर्दोष या निरीह व्यक्ति का उत्पीड़न करता है ,और इसका पर्याप्त साक्ष्य मौजूद है, तो ऐसे पुलिस कर्मी पर निश्चित रूप से कठोर कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।

हार्ड कोर अपराधियों  लुटेरों, हत्यारों, माफियाओं को क़तई कोई रियायत नहीं दी जाएगी। ऐसे दुर्दांतों पर हर संभव वैधानिक कार्यवाही का *हंटर चलेगा।

यदि किसी पुलिस कर्मी की हार्ड कोर *अपराधियों से साठ-गाँठ* सामने आएगी तो उसे यथासंभव कठोरतम् दंड से दंडित किया जाएगा।

आम जनमानस, मीडिया बंधुओं और माननीय जनप्रतिनिधियों से इंटरैक्शन के दौरान *वाणी-व्यवहार मधुर एवं संयमित* रखा जाएगा।

पुलिस कर्मियों के *कल्याण* हेतु विशेष रूप से प्रयत्न किया जाएगा। 

साथ ही, पुलिसकर्मियों की *वर्दी, मुस्तैदी, आचरण और दक्षता* पर पैनी नज़र रखी जाएगी। 15 जुलाई तक इन चारों आयामों में परसेप्टिबल चेंज नज़र आना चाहिए।

एसपी अजय कुमार ने किसी भी शिकायत या सुझाव देने के लिए अपना पर्सनल नम्बर भी साझा किया।।

*अजय कुमार, एसपी हरदोई*
*सम्पर्क सूत्र:- 8941001786*

खोज जारी है.24×7 न्यूज चैनल/ हिन्दी दैनिक समाचार पत्र की खास रिपोर्ट...

No comments