#हरदोई:- कोरोना की तीसरी लहर एवं क्षेत्रवासियों की सुविधा को दृष्टिगत रखते हुए आक्सीजन प्लाट का निर्माण कराया गया:- मा0 विधायक रजनी तिवारी विधानसभा शाहाबाद#
#हरदोई:- कोरोना की तीसरी लहर एवं क्षेत्रवासियों की सुविधा को दृष्टिगत रखते हुए आक्सीजन प्लाट का निर्माण कराया गया:- मा0 विधायक रजनी तिवारी विधानसभा शाहाबाद#
#स्वास्थ्य केन्द्र के 30 बेड पर पाइप लाइन के माध्यम से आक्सीजन सप्लाई की व्यवस्था की गयी हैं:-डीएम#
#हरदोई : तहसील शाहाबाद सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पर निर्मित आक्सीजन प्लाट का शुभारम्भ मुख्य अतिथि के रूप में मा0 विधायक शाहाबाद रजनी तिवारी ने फीता काटकर एवं शिलापट की डोरी खींच कर किया। इस के उपरान्त मा0 विधायक एवं प्रदेश उपाध्यक्ष/जिला प्रभारी भाजपा श्री प्रकाश पाल ने संयुक्त रूप से सीएचसी परिसर में वृक्षा रोपण किया।इस अवसर पर मा0 विधायक ने उपस्थित क्षेत्रवासियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि भारत सरकार के निर्देश एवं कोरोना महामारी की तीसरी लहर को ध्यान में रखते हुए क्षेत्रवासियों की सुविधा के लिए आक्सीजन प्लाट का निर्माण कराया गया है। उन्होने कहा कि अगर किसी कारण कोरोना की तीसरी लहर आती तो क्षेत्रवासियों को आक्सीजन के लिए जनपद मुख्यालय या अन्य जनपद में नहीं जाना पड़ेगा और उन्हें आक्सीजन आदि की सुविधा इसी स्वास्थ्य केन्द्र पर उपलब्ध कराई जायेगी#
#जिलाधिकारी अविनाश कुमार ने कहा कि मा0 विधायक जी के मार्ग निर्देशन में उनकी विधायक निधि से रू0-43 लाख 38 हजार की लागत से इस आक्सीजन प्लाट का निर्माण मानक के अनुरूप गुणवत्ता परक कराया गया है। इस बताया कि स्वास्थ्य केन्द्र के 30 बेड पर पाइप लाइन के माध्यम से आक्सीन सप्लाई की व्यवस्था की गयी है और आक्सीजन प्लाट में 167 लीटर पर मिनट आक्सीजन गैस बनाने की क्षमता है। इसके उपरान्त स्वास्थ्य केन्द्र के वार्डो में मा0 विधायक को ले जाकर जिलाधिकारी ने आक्सीजन प्लाट से पाइंट के माध्यम से बेड तक सप्लाई होने वाली आक्सीजन बारे में विस्तार से जानकारी दी। आक्सीजन प्लाट शुभारम्भ अवसर पर एम0ओ0आई0 प्रवीण दीक्षित ने मा0 विधायक, प्रदेश उपाध्यक्ष एवं जिलाधिकारी का धयन्वाद ज्ञापित किया।
इस अवसर पर उप जिलाधिकारी शाहाबाद सौरभ दूबे, अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी स्वामी दयाल, सहायक अभियंता डीआरडीए राजेश कुमार सिंह, अपर जिला सूचना अधिकारी दिव्या निगम तथा शाहाबाद क्षेत्र के भाजपा एवं व्यापार मण्डल के पदाधिकारी सहित पत्रकार बन्धु व क्षेत्रवासी उपस्थित रहे#
खोज जारी हैै24×7. न्यूज चैनल/ हिन्दी दैनिक समाचार पत्र की खास रिपोर्ट...

No comments