Breaking News

#महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे की सरकार के राज्य में खुलेआम कई सालो से चल रहे हैं अवैध वसूली महाराष्ट्र की सभी गाड़ियों को छोड़कर महाराष्ट्र में बाहर से आने वाली गाड़ियों से टोइंग के नाम पर 800 रुपए लेते है ट्रैफिक पुलिस कमिस्नर से लेकर हवलदार तक पूरी मुंबई में करोड़ों रुपए की रोज वसूली करते है@#


हिन्दी दैनिक समाचार पत्र 
                    ✍🏻  खोज जारी है
मुंबई की खास रिपोर्ट
आप को बता दे कि
       
#@महाराष्ट्र:- के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे की सरकार के राज्य में खुलेआम कई सालो से चल रहे हैं अवैध वसूली महाराष्ट्र की सभी गाड़ियों को छोड़कर महाराष्ट्र में बाहर से आने वाली गाड़ियों से टोइंग के नाम पर 800 रुपए लेते है ट्रैफिक पुलिस कमिस्नर से लेकर हवलदार तक पूरी मुंबई में करोड़ों रुपए की रोज वसूली करते है सीनियर हवलदार खुद खड़े रहकर 10 से 15 हर स्पॉट पर बाहरी गुंडे पाल रखे हैं यदि ट्रक ड्राइवर पैसे देने से इनकार करते हैं तो उन्हें गंदी गंदी गालियां और मारने से भी कम नहीं होते वहां अगर कोई भी पत्रकार पहुंचता है और उनसे पूछाता है की आप लोग 800/सौ की पावती क्यू फ्ढ़ते हैं तो उन्हें या तो खरीदने की कोशिश करते हैं या तो फिर उनके ऊपर कार्यवाही करने की कोशिश करते हैं जैसे की उत्तर प्रदेश,राजस्थान,गुजरात, कर्नाटक,भोपाल,हरियाणा,मध्य प्रदेश,छत्तीसगढ़,दिल्ली,झारखंड अन्य जगहों से आने वाली गाड़ियों की पावती महाराष्ट्र में फाड़ी जाती है जो कि महाराष्ट्र की गाड़ियो की कोई भी पाउती नही फाड़ी जाती है हमारा भारत स्वतंत्र है फिर बाहर की गाड़ियां क्या महाराष्ट्र में नहीं आ सकती क्या उनका आना गुनाह है MH05/MH04/MH03/MH02/MH01/ MH से जितनी भी गाड़ी आती है उनपे कोई भी पाऊती नही बनती कारण की महाराष्ट्र की है 
मिली सूत्रों की जानकारी के अनुसार अभी तक 100 करोड़ से ऊपर की कमाई कर चुकी है बाहर से आने वाली गाड़ियो से खून चूस रही है पोलिश प्रशासन क्या महाराष्ट्र सरकार को अज्ञात नहीं है मिली जानकारी अनुसार@#

#@महाराष्ट्र ठाणे जिले के अंदर@#

#@पोलिस की निगरानी में 100/करोड़ की हप्ता ओसुली अभी तक की खास रिपोर्ट@#

#@1. मजीवाड़ा ब्रिज के ऊपर 
2. मजीवाड़ा ब्रिज के नीचे
3. भिवंडी बायपास
4. नवी मुंबई कलंबोली
5. मुंब्रा बायपास टोल
6. खारे गांव थाना
7. डाय घर पुलिस स्टेशन के पास
8. फाउंटेन दहिसर
अभी तक मिली जानकारी के अनुसार बस इतना ही आगे 
खोज जारी है.@#

#@देखने के लिए बने रहिए खोज जारी है. न्यूज चैनल हिंदी दैनिक समाचार पत्र के साथ, सच दिखाने का साहस, सच लिखने का साहस, पाठकों का विश्वास खोज जारी है. के साथ@#...

#क्राइम एडिटर कमलेश सोनी महाराष्ट्र 
खोज जारी है.24×7 न्यूज चैनल/ हिन्दी दैनिक समाचार पत्र@#...

अंतर्राष्ट्रीय पत्रकार सुरक्षा परिषद महाराष्ट्र राज्य प्रेसीडेंट कमलेश एस सोनी...

No comments