Breaking News

#@हरदोई:- ब्लॉक प्रमुख चुनाव शांतिपूर्वक निपटने पर पुलिस अधीक्षक ने दिया सभी को धन्यवाद@#

 

#@हरदोई:- ब्लॉक प्रमुख चुनाव शांतिपूर्वक निपटने पर पुलिस अधीक्षक ने दिया सभी को धन्यवाद@#

#@हरदोई : पुलिस अधीक्षक अजय कुमार ने सभी चुनाव कर्मियों, मीडिया बंधुओं व जनप्रतिनिधियों को धन्यवाद देते हुए कहा कि ब्लाक प्रमुख के लिए आयोजित मतदान, तदुपरांत मतगणना का समस्त कार्यक्रम भयमुक्त वातावरण में 100% निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण ढंग से सकुशल सम्पन्न हुआ है.
इसके लिए न केवल पुलिस-प्रशासन के समस्त अधिकारियों एवं कर्मचारियों की दिन-रात की मेहनत एवं टीम भावना कारगर रही है, वरन् समस्त माननीय जनप्रतिनिध गण, विभिन्न संगठनों के संभ्रांत कार्यकर्ता गण और सुधी मीडिया बन्धुओं का भी पर्याप्त सहयोग हमें प्राप्त हुआ है, जिसके लिए हम हृदय से आभारी हैं.
साथ ही, भविष्य हेतु भी हमें पूर्ण विश्वास है कि हम सभी मिलजुल कर पूरी एकाग्रता, आत्मविश्वास एवं टीम भावना के साथ काम करते हुए, तथा संवाद, समन्वय और सहयोग नामक तीन अचूक मंत्रों का सम्यक् सदुपयोग करते हुए समस्त आयोजनों को शांतिपूर्ण ढंग से सकुशल सम्पन्न कराने में सफल होंगे.
उन्होंने अब तक प्रदान किए गए समस्त सहयोग एवं सद्भावना के लिए पुनश्च धन्यवाद देते हुए सभी को अगणित हार्दिक शुभकामनाएँ दीं@#

खोज जारी है.24×7 न्यूज चैनल/ हिन्दी दैनिक समाचार पत्र की खास रिपोर्ट...

No comments