#@हरदोई:- आकाशीय बिजली की चपेट में आकर युवक की मौत@#
#@हरदोई:- आकाशीय बिजली की चपेट में आकर युवक की मौत@#
#@टड़ियावां : थाना क्षेत्र के एक गांव में रविवार की दोपहर आकाशीय विजली की चपेट में आकर एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई।वहीं मृतक का मामा बुरी तरह झुलस गया।
हुई घटना में थाना क्षेत्र टड़ियावां के गांव भुलभुला मजरा सगरापुर निवासी अंकित 18 वर्ष मेहनत मजदूरी करता था। मामा प्रेम ने बताया कि चार दिन पूर्व अंकित गांव घासापुरवा मजरा भैंसरी आया था। रविवार को गांव के पास खेत में धान की रोपाई करने के लिए अपने मामा के साथ खेत पहुंच गया।उसी समय गरज चमक के साथ बारिश होने लगी। बारिश के साथ आकाशीय बिजली की चपेट में आने से अंकित की मौके पर ही मौत हो गई।वही मामा प्रेम झुलस गए। घटना की जानकारी होते ही बड़ी संख्या में मौके पर लोगों की भीड़ एकत्र हो गई।परिजनों में कोहराम मच गया।घटना की सूचना लेखपाल और पुलिस को दी गई। लेखपाल मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल की। पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया@#
खोज जारी है.24×7 न्यूज चैनल/ हिन्दी दैनिक समाचार पत्र की खास रिपोर्ट...

No comments