Breaking News

#हरदोई:- विधायक निधि, मनरेगा तथा ग्राम प्रधानों की लम्बित जांचों की होगी समीक्षा#


#हरदोई:- विधायक निधि, मनरेगा तथा ग्राम प्रधानों की लम्बित जांचों की होगी समीक्षा#

#@हरदोई : मुख्य विकास अधिकारी आकांक्षा राना ने बताया कि दिनांक 23 जुलाई 2021 को विकास भवन सभागार में अपरान्ह 03.00 बजे विधायक निधि की समीक्षा बैठक, 04 बजे मनरेगा अन्तर्गत भारत सरकार, राज्य सरकार, आयुक्त ग्राम्य विकास एवं हेल्प लाइन के लम्बित सन्दर्भो की समीक्षा तथा 4.30 बजे ग्राम प्रधानों की लम्बित जांचों की समीक्षा बैठक होंगी, उन्होंने बताया कि विधायक निधि की समीक्षा के नोडल अधिकारी सहायक अभियन्ता डीआरडीए को तथा प्रतिभागी अधिकारी पीडी, सहा० अभियन्ता, व समस्त पटल सहायक डीआरडीए होंगे, मनरेगा अन्तर्गत भारत सरकार, राज्य सरकार, आयुक्त ग्राम्य विकास एवं हेल्पलाइन के लभ्बित सन्दर्भो की समीक्षा हेतु उपायुक्त, श्रम रोजगार को नोडल, प्रतिभागी अधिकारी उपायुक्त श्रम रोजगार तथा सम्बन्धित जांच अधिकारी होगे और जांच अधिकारी को सूचना उपायुक्त श्रम रोजगार द्वारा दी जायेगी एवं ग्राम प्रधानों की लम्बित जांचों की समीक्षा के नोडल जिला पंचायत राज अधिकारी व प्रतिभागी अधिकारी के रूप मे भी जिला पंचायत राज अधिकारी एवं सम्बन्धित जांच अधिकारी होगे और जांच अधिकारी को सूचना जिला पंचायत राज अधिकारी द्वारा दी जायेगी। मुख्य विकास अधिकारी ने समस्त नोडल एवं प्रतिभागी अधिकारियों को निर्देश दिये है कि उक्त बैठक मे अद्यावाधिक प्रगति रिपोर्ट के साथ स्वयं बैठक मे प्रतिभाग करें@#

खोज जारी है.24×7 न्यूज चैनल/ हिन्दी दैनिक समाचार पत्र की खास रिपोर्ट...

No comments