#हयदोई:- तारीख कर घर लौट रहा युवक को हथौड़ा से वार कर किया घायल इलाज के दौरान हुई मृत्यु - हरदोई : दबंगों ने पुरानी रंजिश के चलते दिया घटना का अंजाम#
#हयदोई:- तारीख कर घर लौट रहा युवक को हथौड़ा से वार कर किया घायल इलाज के दौरान हुई मृत्यु - हरदोई : दबंगों ने पुरानी रंजिश के चलते दिया घटना का अंजाम#
#पचदेवरा/ हरदोई थाना क्षेत्र के निवासी पतेवरा मोहन सिंह पुत्र छोटे सिंह लगभग 45 वर्ष हरदोई न्यायालय से 376का मुकदमें की तारीख लेकर घर लौट रहा था कि कुरारी व पतेवरा के बीच करीब लगभग 4:00 बजे घात लगाए बैठे विकल सिंह पुत्र सुरजपाल सिंह निo पतेवरा थाना पचदेवरा,अशोक सिंह पुत्र रामबहादुर सिंह निo मड़ैया,भूरे सिंह पुत्र सुखपाल सिंह, निo अकुप पुरवा थाना जलालाबाद शाहजहांपुर धर्मपाल सिंह पुत्र छोटे लल्ला, नवदिया,टिंकू शिवपाल सिंह,बेटा पुत्र शिवपाल सिंह,आदि ने हथौड़ा से वार कर गंभीर रूप से घायल कर दिया है। सूचना पाकर मौके पर पहुंचे परिजन ने पुलिस को सूचना दी लेकिन देरी से पहुंची पुलिस ने घायल युवक को सीएससी पाली पहुंचाया डॉक्टर ने ड्रेसिंग कर युवक को जिला अस्पताल रिफर किया जहां इलाज के दौरान शाम उसकी मृत्यु हो गई परिजनों का रो रो कर बुरा हाल तथा पूरे परिवार में मातम सा छा गया है।जानकारी लेने पर परिजनों बताया कि मृतक मोहन सिंह के 5 बच्चे हैं जिसमें बड़ी लड़की की शादी हो गई बाकी बच्चे नाबालिक है। और परिवार जनों का जीवन अस्त व्यस्त हो गया है#
खोज जारी है.24×7 न्यूज चैनल/ हिन्दी दैनिक समाचार पत्र की खास रिपोर्ट...

No comments