#हरदोई:- 27 को सीडीओ साहिबा करेंगी हरियावां ब्लॉक का निरीक्षण#
#हरदोई:- 27 को सीडीओ साहिबा करेंगी हरियावां ब्लॉक का निरीक्षण#
#हरदोई : मक्कार व भ्रस्ट अधिकारियों / कमर्चारियों की सुविधा के लिए सूचना सार्वजनिक#
#हरदोई : 27 नवंबर को सीडीओ आकांक्षा राना हरियावां ब्लॉक का निरीक्षण करेंगी। शायद आपको भी ये बात जानकारी हैरानी होगी कि जब निरीक्षण ही करना है तो पूर्व में सूचना क्यों? जबकि इस सूचना को छपवाने के लिए सीडीओ दफ्तर के हवाले से सूचना विभाग ने मीडिया को प्रेस नोट भेजा है। सवाल हमारा भी वही है कि आखिर सूचना देकर निरीक्षण करने की क्या जरूरत है#
#जब निरीक्षण कर सच्चाई से अवगत होना है तो इसकी भनक उस ब्लॉक के किसी कर्मचारी तक को नही होनी चाहिए, पर ये क्या निरीक्षण की सूचना अखबार में छपवाई जा रही है! पहले तो ऐसी परंपरा कभी नही रही, तभी अधिकारियों ने औचक निरीक्षण से कमियां पकड़ी, और सुधार भी हुआ। पर जब निरीक्षण की सूचना 04 दिन पहले से ही सार्वजनिक कर दी जाए तो निरीक्षण का मतलब सिर्फ खानापूर्ति ही कहा जायेगा। हरदोई के विकास महकमे ने विगत 01 वर्ष से ये नई परम्परा शुरू की है, जिसका कामचोर, व मक्कार अधिकारी, कर्मचारी भरपूर फायदा उठाते हैं#
#ऐसी सुविधा उपलब्ध कराने वाले साहबान का भी लाभ लाजमी है, पर जनता के दुख दर्द को समझने की जहमत जिम्मेदार नही उठाते। गांवों में अधिकारी निरीक्षण करने नही जाते, यही वजह है कि लगभग हर गांव में गरीबी और बेबसी की जिंदगी जीने वाले गरीबों का दुःख दर्द कम होने की जगह निरंतर बढ़ रहा है। खैर ये सूचना हम भी प्रसारित करते हैं कि 27 नवंबर को सीडीओ आकांक्षा राना हरियावां ब्लॉक का निरीक्षण करेंगी। 03 दिन का पर्याप्त समय है, ब्लॉक के निकम्मे व भ्रष्ट अधिकारी अपनी करतूतों पर पर्दा डालने में जुट जाएं#
खोज जारी है.24×7 न्यूज चैनल/ हिन्दी दैनिक समाचार पत्र की खास रिपोर्ट...
No comments