#हरदोई: संण्डीला- दलितों- पिछड़ों का, इंकलाब, बाइस में होगा बदलाव"* #हरदोई:- आज 27/11/ 21 को महाराज सल्हीय सिंह अर्कवंशी जी के 15 वें मूर्ति स्थापना दिवस के अवसर संडीला विधानसभा के अंतर्गत ग्राम सागरगढी के झाबर मैदान पर माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अखिलेश यादव जी ने विशाल जनसभा को संबोधित किया#
#हरदोई: संण्डीला- दलितों- पिछड़ों का, इंकलाब, बाइस में होगा बदलाव"*
#हरदोई:- आज 27/11/ 21 को महाराज सल्हीय सिंह अर्कवंशी जी के 15 वें मूर्ति स्थापना दिवस के अवसर संडीला विधानसभा के अंतर्गत ग्राम सागरगढी के झाबर मैदान पर माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अखिलेश यादव जी ने विशाल जनसभा को संबोधित किया#
#उन्होंने सुभासपा अध्यक्ष ओम् प्रकाश राजभर के साथ महाराज सल्हीय सिंह अर्कवंशी जी के चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित किया#
#कार्यक्रम में संडीला विधानसभा के नेता
डॉ. अश्वनी सिंह सैकड़ों समर्थकों के साथ शामिल हुए, और उन्होंने सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष माननीय अखिलेश यादव जी एवं सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री ओमप्रकश राजभर जी को स्मृति चिन्ह भेंट किया#
खोज जारी है.24×7 न्यूज चैनल/ हिन्दी दैनिक समाचार पत्र की खास रिपोर्ट...

No comments