#हरदोई:- शाहाबाद विधानसभा के अंतर्गत टोडरपुर ब्लॉक बस स्टैंड पर सदस्यता कैंप#
#हरदोई : भाजपा नेता श्री अखिलेश पाठक के नेतृत्व में लगाया गया भाजपा नेता ने लोगों से अपील कर सैकड़ों लोगों को भाजपा की सदस्यता दिलाई और कहा सबका साथ सबका विकास योगी जी के नेतृत्व में मुमकिन है इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष टोडरपुर अवधेश राजवंशी, प्रदीप कुमार सिंह मंडल अध्यक्ष मझिला सुबोध कुमार पांडे, पूर्व मंडल अध्यक्ष रामभजन श्रीवास्तव, मंडल महामंत्री राघवेंद्र सिंह, ब्लाक प्रमुख टोडरपुर श्यामू त्रिवेदी, प्रधान कोठवा झल्लू जी ,प्रधान औडेरी मुकेश जी, प्रधान सैदपुर संग्राम सिंह जी, हरी राम वर्मा जी प्रधान सिकंदरपुर बाजार, सरबदीन जी प्रधान धनवार सहित सैकड़ों लोग उपस्थित रहे#
खोज जारी है.24×7 न्यूज चैनल/ हिन्दी दैनिक समाचार पत्र की खास रिपोर्ट...

No comments