#हरदोई:- साण्डी- क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी प्रेम कुमार मिश्रा के निर्देशानुसार आज मासिक परेड का आयोजन किया गया#
#हरदोई:- साण्डी- क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी प्रेम कुमार मिश्रा के निर्देशानुसार आज मासिक परेड का आयोजन किया गया#
#हरदोई : साण्डी- आज क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी प्रेम कुमार मिश्रा के निर्देशानुसार मासिक परेड का शुभारंभ ब्लाक सांडी में किया गया जिसमें अधिकारी को पत्र लेना और देना और लेफ्ट राइट कराना सिखाया गया दाएं और बाएं मुड़ भी सिखाया गया अनुशासन में रहना और वर्दी को मेंटेन भी रखना यह भी सिखाया गया जिसमें मुख्य रुप से सांडी ब्लाक कमांडर भैया लाल पाल व हवलदार मेजर उदयवीर सिंह समस्त पीआरडी जवान उपस्थित रहे#
खोज जारी है.24×7 न्यूज चैनल/ हिन्दी दैनिक समाचार पत्र की खास रिपोर्ट...

No comments