#हरदोई:- जिसकी नही कोई पहुँच उसको नही मिलता कोई सरकारी लाभ आखिर क्यों#
#हरदोई:- जिसकी नही कोई पहुँच उसको नही मिलता कोई सरकारी लाभ आखिर क्यों#
#हरदोई : आज के प्रकरण से समझा जा सकता है कि भाजपा सरकार में किस प्रकार जरूरतमंद लोगों को सरकारी योजना का लाभ नही मिल पा रहा है उसका शायद प्रमुख कारण यह है कि इन जरूरतमंद लोगों के पास कोई पैरवी नही है या सरकारी बाबुओं की जेब गर्म करने के पैसे नही है.
आज का यह जरूरतमंद हरदोई जिले के मोहल्ला नघेटा का रहने वाला है इसका नाम कमलेश पुत्र भगवानदीन है और इसकी तीन बेटियां है जिसमे से दो गूंगी है.
कमलेश जो कमाता है उसी से यह अपने परिवार का पेट भरता है और कभी कभी पानी पीकर ही नींद की आगोश में जाना पड़ता है।जब बरसात होती है तो जागकर रात गुजारनी पड़ती है क्योंकि बरसात से बचने के लिए सुरक्षित छत नही है#
#सरकारी योजना का लाभ लेने के लिए कमलेश ने प्रयास भी किया लेकिन सम्बंधित अधिकारी ने खानापूर्ति के नाम पर जांच तो की लेकिन किसी योजना का लाभ नही दिया व कमलेश के आवेदन को ठंडे बस्ते में डाल दिया गया।कमलेश वर्तमान समय मे किसी भी सरकारी योजना का लाभार्थी नही है#
#आज के प्रकरण से सरकार के रामराज्य के दाबे की पोल जरूर खुलती है और इस प्रकरण से सरकारी योजना पाने के लिए किस प्रकार जरूरतमंद लोग बंचित है यह भी समझा जा सकता है।
अब देखना यह है कि सरकार या किसी समाजसेवी की कृपा कब इस जरूरतमंद कमलेश पर बरसेगी यह काल के गर्त में है#
खोज जारी है.24×7 न्यूज चैनल/ हिन्दी दैनिक समाचार पत्र की खास रिपोर्ट...

No comments