#हरदोई:- खाद दुकानदार योगी सरकार की उड़ा रहे धज्जिया जिम्मेदार मौन#
#हरदोई:- खाद दुकानदार योगी सरकार की उड़ा रहे धज्जिया जिम्मेदार मौन#
#हरदोई : माधौगंज- कस्बा के बस्ती रोड पर रविकास के कारखाने के सामने पुरानी बैंक ऑफ इंडिया के समीप में दुकान पर यूरिया की 330 रुपये में कालाबाजारी की जा रही है । जब किसान ने दुकान दार से पूछा इतनी महंगी खाद दे रहे हो तब दुकानदार बोला कि ।खेत को ऐसा पड़ा रहने दो जब सबको 330 रुपये में दे रहे है तो तुम्हें भी लेना होगा वहीं दुकान मालिक ने कहा लेना हो ले लो नहीं तो चले जाओ अब देखना यह है किसानों खाद 275 रु में खाद मिलना चाहिए वह खाद किसानों को शासन सही रेट पर दिलवा सकता है या नहीं या फिर शासन की मिलीभगत से बेसिक रेट दुकानदार बिक्री कर रहे हैं ऐसी स्थिति में किसानों के साथ हो रहे कालाबाजारी पर स्थानीय प्रशासन जांच करता है या लाइसेंस धारक का लाइसेंस निरस्त करता है एवं क्या कार्रवाई होती है यह किसानों को देखने का इंतजार है वही योगी सरकार का फरमान जारी है कि कालाबाजारी करने वालों पर सख्त से सख्त कार्रवाई होनी चाहिए जिलाधिकारी हरदोई ने भी आदेश दिया कि खाद की कालाबाजारी करने वालों पर दंडात्मक कार्रवाई होगी परंतु ऐसी स्थिति में क्या कार्रवाई होती है यह भी चिंतन का विषय है#
खोज जारी है.24×7 न्यूज चैनल/ हिन्दी दैनिक समाचार पत्र की खास रिपोर्ट...
No comments