Breaking News

#हरदोई:- असंगठित श्रमिकों के बनेंगे यूनिक आईडी कार्ड, सी0एस0सी0 केन्द्रों के माध्यम से होगा निःशुल्क पंजीकरणः-अचला पाण्डेय#


#हरदोई:- असंगठित श्रमिकों के बनेंगे यूनिक आईडी कार्ड, सी0एस0सी0 केन्द्रों के माध्यम से होगा निःशुल्क पंजीकरणः-अचला पाण्डेय#


#हरदोई:- असंगठित श्रमिकों के बनेंगे यूनिक आईडी कार्ड, सी0एस0सी0 केन्द्रों के माध्यम से होगा निःशुल्क पंजीकरणः-अचला पाण्डेय#


#हरदोई:- असंगठित श्रमिकों के बनेंगे यूनिक आईडी कार्ड, सी0एस0सी0 केन्द्रों के माध्यम से होगा निःशुल्क पंजीकरणः-अचला पाण्डेय#


#हरदोई:- असंगठित श्रमिकों के बनेंगे यूनिक आईडी कार्ड, सी0एस0सी0 केन्द्रों के माध्यम से होगा निःशुल्क पंजीकरणः-अचला पाण्डेय#


#हरदोई:- असंगठित श्रमिकों के बनेंगे यूनिक आईडी कार्ड, सी0एस0सी0 केन्द्रों के माध्यम से होगा निःशुल्क पंजीकरणः-अचला पाण्डेय#

हरदोई : 23/12/2021 सहायक श्रमायुक्त अचला पाण्डेय ने बताया है कि सी0एस0सी0 केन्द्रों के माध्यम से अब देशभर के सभी असंगठित श्रमिकों के यूनिक आईडी कार्ड ई-श्रम पोर्टल के माध्यम से बनाएं जायेंगे। मंत्रालय के अनुसार देश भर में 43.07 करोड़ असंगठित श्रमिक विभिन्न क्षेत्रों में काम कर रहे है। श्रमिकों के कार्य की प्रकृति के अनुसार वर्ग विभाजन कर खाका तैयार किया जा रहा है, ताकि इनके उत्थान के लिए विभिन्न कल्याणकारी योजनाएं बनाकर उन्हे क्रियान्वित किया जा सके। जनपद की बात करे तो जनपद के नाम हजारों असंगठित श्रमिक है, जिनकों पंजीकृत सी0एस0सी0 केन्द्रों के माध्यम से किया जायेगा। यह पंजीकरण निःशुल्क किये जायेगे।
उन्होने बताया है कि पंजीकरण हेतु छोटे किसान, कृषि क्षेत्र में लगे मजदूर, पशुपालक, मछली विक्रेता, मोची, ईट-भट्ठों पर काम करने वाले, घरों में काम करने वाले, रेहड़ी-फड़ी वाले, न्यूज पेपर, वेंडर, रिक्शा व ऑटो रिक्शा संचालक, मनरेगा वर्कर, दूध विक्रेता, स्थानान्तरित लेबर, नाई, आशा वर्कर, चाय विक्रेता व ऐसे मजदूर जो कि किसी संगठन के साथ नही जुड़े है सभी के यूनिक आईडी कार्ड बनवा सकते है। जिसके लिए श्रमिक की आयु 16 वर्ष से 59 वर्ष के बीच होनी चाहिए। आवेदक का ई0पी0एफ0 खाता नही होना चाहिए और ना आयकर का भुगतान करता हो। आवेदक किसी भी असंगठित समूह या संस्था का सदस्य नही होना चाहिए। जिसके लिए आवेदक के पास आधार कार्ड, बैंक खाता, राशन कार्ड और मोबाइल नम्बर होना अनिवार्य है#

खोज जारी है.24×7 न्यूज चैनल/ हिन्दी दैनिक समाचार पत्र की खास रिपोर्ट...

No comments