Breaking News

#हरदोई:-157 विधानसभा गोपामऊ हरदोई में देख लीजिए आप लोग स्वयं अपने भाई सर्वेश जन सेवा की लोकप्रियता#


#हरदोई:-157 विधानसभा गोपामऊ हरदोई में देख लीजिए आप लोग स्वयं अपने भाई सर्वेश जन सेवा की लोकप्रियता#

#हरदोई : मीटिंग का समय 3:00 बजे था लेकिन रास्ते में इतनी जगह रुकना पड़ा कि पहुंचते-पहुंचते 7:00 बज गए फिर भी क्षेत्र की जनता में इतनी लोकप्रियता है कि पूरा गांव खडा रहा मैं ऐसी जनता को हृदय से नमन वंदन अभिनंदन करता हूं साथ ही वादा करता हूं कि जिस आशा और विश्वास के साथ छेत्र के लोगों ने अपना जाड़े के समय में भी अपना बेस कीमती वक्त हमारे लिए खर्च कर रहे हैं मैं इसका जीवन भर कर्जदार रहूंगा और किसान भाइयों आपसे वादा करता हूं यदि पार्टी ने टिकट दिया विधायक बना तो 6 महीने के अंदर 157 विधानसभा गोपामऊ माननीय मोदी जी योगी जी की मंशा के अनुसार हमारी एक भी गाय माता किसी के खेत में नहीं जाएगी और ना ही भूखी प्यासी रहेगी और ना ही किसी किसान भाई को अपनी फसल बचाने के लिए खेत पर जाना पड़ेगा सबसे पहला कार्य किसान फसल सुरक्षा गौ माता की रक्षा युवाओं को रोजगार और ग्रामीण शिक्षा चिकित्सा पर ही फोकस होगा हमारी कोई कार्यक्रम पूर्व प्रस्तावित नहीं होते हैं मैं देखता हूं कि जनता मुझे कितना चाहती है 2 घंटे पहले सूचना देता हूं और जनता हमारे द्वारा निर्धारित समय को अपना पूरा सहयोग व समय देती हैं#

खोज जारी है.24×7 न्यूज चैनल/ हिन्दी दैनिक समाचार पत्र

No comments