#दिल्ली:- आज ही के दिन 30 दिसंबर, 1943 को "नेताजी सुभाष चंद्र बोस" ने भारतीय स्वतंत्रता का जयघोष करते हुए पोर्ट ब्लेयर में स्वतंत्र भारत का ध्वज फहराकर वहाँ अपने मुख्यालय की स्थापना की, और अंडमान और निकोबार द्वीप समूह को ब्रिटिश शासन से मुक्त पहला भारत शासित प्रदेश घोषित कर दिया था#
#दिल्ली:- आज ही के दिन 30 दिसंबर, 1943 को "नेताजी सुभाष चंद्र बोस" ने भारतीय स्वतंत्रता का जयघोष करते हुए पोर्ट ब्लेयर में स्वतंत्र भारत का ध्वज फहराकर वहाँ अपने मुख्यालय की स्थापना की, और अंडमान और निकोबार द्वीप समूह को ब्रिटिश शासन से मुक्त पहला भारत शासित प्रदेश घोषित कर दिया था#
#दिल्ली : इसी दिन सिंगापुर से भारत की अस्थायी सरकार के द्वारा राज्य के प्रमुख, प्रधानमंत्री और विदेशमंत्री के रूप में नेताजी सुभाष चन्द्र बोस के हस्ताक्षर के तहत एक घोषणा पत्र जारी किया गया था। स्वतंत्र भारत के पहले प्रधानमंत्री, विदेश मंत्री और राज्य के प्रमुख के रूप में नेताजी सुभाष चन्द्र बोस द्वारा निम्नलिखित शब्दों में भारत के प्रति निष्ठा की शपथ ली: "मैं सुभाषचन्द्र बोस ईश्वर को साक्षी मानकर अपने देश भारत और मेरे 38 करोड़ देशवासियों की आज़ादी के लिए ये पवित्र शपथ लेता हूँ, कि में सुभाषचंद्र बोस स्वतन्त्रता के इस पवित्र युद्ध को अपने जीवन की अंतिम साँस तक जारी रखूंगा, मैं सदैव भारत का एक दास रहूंगा और मेरे 38 करोड भाई बहनों के कल्याण का ध्यान रखूंगा, मेरे लिए यह मेरा सर्वोच्च कर्तव्य हो जायेगा, आज़ादी मिलने के बाद भी भारत कि स्वतंत्रता के संरक्षण के लिए अपने रक्त कि आखिरी बूंद बहाने के लिए सदैव तत्पर रहूंगा....जय हिन्द#
#
डीपी सिंह चौहान ( राष्ट्रीय अध्यक्ष ) अंतर्राष्ट्रीय मानवाधिकार न्याय सुरक्षा परिषद दिल्ली#
खोज जारी है.24×7 न्यूज चैनल/ हिन्दी दैनिक समाचार पत्र की खास रिपोर्ट

No comments