Breaking News

#हरदोई:- संस्कृत शिक्षकों के इंटरव्यू निरस्त करना भाजपा सरकार का रोजगार विरोधी चेहरा BJP 4-5 साल रोजगार देने के नाम पर सिर्फ झूठ बोलती रही#


#हरदोई:- संस्कृत शिक्षकों के इंटरव्यू निरस्त करना भाजपा सरकार का रोजगार विरोधी चेहरा BJP 4-5 साल रोजगार देने के नाम पर सिर्फ झूठ बोलती रही#

#हरदोई : भाजपा सरकार रोजगार के नाम पर प्रदेश के लोगों को सिर्फ धोखा दिया , 2017 में चुनाव के समय एक तरफ 70 लाख सरकारी नौकरियों की बात कही थी संकल्प पत्र में, लेकिन सरकार बनने के बाद सत्ता के अहंकार में भाजपा और मुख्यमंत्री आदित्यनाथ जी सब भूल गए#

#संस्कृत शिक्षकों की इंटरव्यू निरस्त होने पर प्रतिक्रिया देते हुए वरिष्ठ सपा नेता अनिल सिंह बीरू ने कहा कि प्रदेश में बेरोजगारी बढ़ गई लेकिन मुख्यमंत्री जी होर्डिंग और बैनर लगाकर झूठे दावे करते रहे#
#संस्कृत शिक्षकों से भी बड़े-बड़े दावे किए थे कहा था कि संस्कृत विद्यालय और ज्यादा अनुदानित करेंगे शिक्षकों को परमानेंट करेंगे लेकिन हकीकत यह है अशासकीय सहायता प्राप्त संस्कृत माध्यमिक विद्यालयों में पुनः इंटरव्यू निरस्त कर दिए#

#परमानेंट शिक्षकों की नियुक्ति तो छोड़िए संविदा पर भी भर्ती नहीं कर पाए भाजपा सरकार ने इंटरव्यू की डेट निरस्त करके एक बार फिर से अपने को रोजगार विरोधी और जनविरोधी साबित किया है#

#सिर्फ भ्रष्टाचार होता रहा नौकरियों के नाम पर और नौजवान जब सोच रहे थे कि सरकार बनने पर नौकरियां मिलेंगी उनको सिर्फ धोखा मिला प्रदेश का नौजवान भूलने वाला नहीं 2022 में भाजपा को सत्ता से बाहर करेगा। 
अनिल सिंह बीरू वरिष्ठ नेता, समाजवादी पार्टी उत्तर प्रदेश#

खोज जारी है.24×7 न्यूज चैनल/ हिन्दी दैनिक समाचार पत्र की खास रिपोर्ट...

No comments