Breaking News

#हरदोई:- पाली नगर में कांग्रेस का प्रशिक्षण से पराक्रम कार्यक्रम हुआ सम्पन्न#


#हरदोई:- पाली नगर में कांग्रेस का प्रशिक्षण से पराक्रम कार्यक्रम हुआ सम्पन्न#


#हरदोई:- पाली नगर में कांग्रेस का प्रशिक्षण से पराक्रम कार्यक्रम हुआ सम्पन्न#


#हरदोई:- पाली नगर में कांग्रेस का प्रशिक्षण से पराक्रम कार्यक्रम हुआ सम्पन्न#


#हरदोई:- पाली नगर में कांग्रेस का प्रशिक्षण से पराक्रम कार्यक्रम हुआ सम्पन्न#


#हरदोई:- पाली नगर में कांग्रेस का प्रशिक्षण से पराक्रम कार्यक्रम हुआ सम्पन्न#


#हरदोई:- पाली नगर में कांग्रेस का प्रशिक्षण से पराक्रम कार्यक्रम हुआ सम्पन्न#


#हरदोई:- पाली नगर में कांग्रेस का प्रशिक्षण से पराक्रम कार्यक्रम हुआ सम्पन्न#

#हरदोई : जिला उपाध्यक्ष व पार्टी के संभावित उम्मीदवार अनुपम दीक्षित ने आयोजित किया कार्यक्रम- प्रशिक्षकों ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं को दिया चुनाव में जीत का मंत्र#

#हरदोई : अंकुश गुप्ता, कार्यकारी संपादक )। कांग्रेस पार्टी द्वारा चलाए जा रहे प्रशिक्षण से पराक्रम कार्यक्रम का आयोजन बुधवार को पाली नगर के वीर मैरिज लॉन में जिला उपाध्यक्ष एवं पार्टी के संभावित उम्मीदवार अनुपम दीक्षित द्वारा किया गया । इस कार्यक्रम में कांग्रेस नेताओं ने कहा कि महंगाई और बेरोजगारी से त्रस्त जनता भाजपा के झूठे प्रचार और प्रलोभन में आने वाली नहीं है, भाजपा के प्रति जनता में अविश्वास है#

#पाली के मैरिज लॉन में आयोजित प्रशिक्षण से पराक्रम कार्यक्रम के प्रशिक्षक सलमान ने कहा कि यूपी की जनता भाजपा के झूठ को पहचान चुकी है, और अब वह सत्तारूढ़ दल के झांसे में आने वाली नहीं। वही प्रशिक्षक जागृति राही ने कहा कि भाजपा सरकार में जमकर महिलाओं पर अत्याचार हो रहा है। महिलाओं एवं बच्चों के साथ हो रहे उत्पीड़न पर आखिर सरकार चुप क्यों है ? प्रशिक्षक मनीष सिन्हा ने कहा कि युवाओं को न तो रोजगार मिल रहा है और न ही नौकरी । हर साल दो करोड़ रोजगार देने का वादा करने वाली भाजपा सरकार रोजगार पर बात ही नहीं करना चाहती, और इसीलिए वह जनता को जातीय और धार्मिक मुद्दों में उलझा रही है#

#प्रशिक्षक विजय राव ने कहा कि भाजपा में गरीबों, मजदूरों की कोई सुनने वाला नहीं। भाजपा सरकार ने किसान, मजदूरों को धोखा दिया। जबकि कांग्रेस ने किसानों के लिए कर्जमाफी, भूमि अधिग्रहण बिल लाकर उन्हें समृद्व करने के लिए कदम उठाये। जिला उपाध्यक्ष अनुपम दीक्षित ने कहा कि भाजपा सरकार में किसानों की मुश्किलें बढ़ी हैं। विकास सिर्फ कागजों तक सीमित है। जमीनी हकीकत में जनता परेशान है। उसका भाजपा सरकार से विशवास उठ गया है।
इस मौके पर जिलाध्यक्ष आशीष सिंह , पूर्व जिलाध्यक्ष अजय सिंह , जिला उपाध्यक्ष अनुपम दीक्षित, जिला उपाध्यक्ष डॉक्टर अजीम , जिला सचिव कृष्ण कुमार वर्मा , जिला सचिव संतोष कुशवाहा ,युवा जिलाध्यक्ष निर्भान सिंह यादव , ब्लाक अध्यक्ष भरखनी विदुर तिर्वेदी , ब्लाक अध्यक्ष रामेन्द्र सिंह तोमर , ब्लाक अध्यक्ष सांडी डॉक्टर सी पी सिंह , अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ भरखनी अध्यक्ष उमर दराज खान , अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ ब्लाक अध्यक्ष हरपालपुर अलाउद्दीन खान , पाली नगर अध्यक्ष नईम खान , युवा काँग्रेस जिला सचिव आहद अली , महिला ब्लाक अध्यक्ष हरपालपुर शालनी सिंह , राहुल अग्निहोत्री म्योड़ा , लालमनी कश्यप , राजकुमार सिंह , राजकुमार राजपूत , पूर्व शिक्षक सुशील बाजपेई , पूर्व शिक्षक चमन दीक्षित , दान बहादुर सिंह , हामिद अली , बाशुदेव सिंह , नेत्रपाल सिंह , शम्भूनाथ मिश्रा आदि मौजूद रहे#


No comments