Breaking News

#हरदोई:- योगी राज में भी नहीं लग रही है भ्रष्टाचार पर लगाम#


#हरदोई:- योगी राज में भी नहीं लग रही है भ्रष्टाचार पर लगाम#

#हरदोई : योगी राज में भी सुरसा ब्लॉक में अंधेर नगरी समाप्त होने का नाम नहीं ले रही है यहां पर अंधा पीसे कुत्ता खाए का राज चल रहा है। ऐसा ही एक मामला ग्राम पंचायत उमरापुर में आया जहां बिना काम कराए ही 12 लाख रुपए के बिल वाउचर फर्जी लगा कर भुगतान निकाल लिया गया। जब इस मामले की शिकायत हुई तब भ्रष्टाचारियों में हड़कंप मच गया और वहां पर काम शुरू करा दिया गया।
बताते चलें विकासखंड की  ग्राम पंचायत उमरापुर में बिना कार्य कराए ग्राम पंचायत में सरकारी धन हड़पने की शिकायत की गई। शिकायत में में ब्लॉक के अधिकारी की मिलीभगत का भी आरोप लगाया गया। शिकायतकर्ता ने कहा कि बिना ग्राम पंचायत में काम कराएं फर्जी टेंडर निकाल दिए गए यही नहीं टेंडरों को निकालने के बाद कार्य का लगभग 12 लाख रुपया भुगतान भी निकाल लिया गया इसके बावजूद मौके पर न तो नाली बनी और ना ही सड़क का निर्माण हुआ जब इस प्रकरण की शिकायत उच्चाधिकारियों से की गई तब भ्रष्टाचारियों के हाथ-पांव फूल गए और उन्होंने आनन-फानन वहां पर काम कराना शुरू कर दिया। मां वैष्णो इंटरप्राइजेज करौली की फर्म द्वारा उक्त कार्य का ठेका लिया गया था जिसे सिर्फ कागजों पर ही संचालित कर दिया गया जबकि हकीकत इससे कोसों दूर रही निर्माण स्थल पर एक ईंट भी नहीं लगी। खास बात यह रही कि ग्राम प्रधान को भी इसकी भनक नहीं लगी। ग्राम पंचायत अधिकारी वह प्रधान प्रतिनिधि द्वारा किए गए इस फर्जीवाड़े को लेकर तरह-तरह की चर्चाओं का बाजार गर्म है फिलहाल एक कद्दावर नेता के जरिए इस प्रकरण पर पर्दा डालने का प्रयास किया जा रहा है जब विकास अधिकारी शशि कांत द्विवेदी से जानकारी चाही गई तो उन्होंने बताया मेरे संज्ञान में न होने के कारण फर्जी तरीके से रुपए निकाले गए जब हम ने विरोध किया तो क्षेत्रीय कद्दावर नेता पर्दा डालने में जुटे हुए हैं#

खोज जारी है.24×7 न्यूज चैनल/ हिन्दी दैनिक समाचार पत्र की खास रिपोर्ट...

No comments