#हरदोई:- मिशन शक्ति की हकीकत: महिला थाने में पुरूष थानेदार#
#हरदोई:- मिशन शक्ति की हकीकत: महिला थाने में पुरूष थानेदार#
#हरदोई : मिशन शक्ति अभियान के जरिये महिलाओं को सशक्त बनाने का सरकार का सपना बेमकसद साबित हो रहा है। भले ही पुलिस विभाग में स्कूली छात्राओं को एक दिन का कोतवाल, इंस्पेक्टर व सीओ बनाकर मिशन शक्ति की खानापूर्ति कर दी गयी हो, पर महिला थाने में पुरूष का थानेदार होना सरकारी हकीकत को बेपर्दा कर रहा है। बीते कई माह से हरदोई के महिला थाने की कमान पुरुष थानेदार के हाँथ में है। सवाल ये उठता है कि क्या पूरे जिले में कोई महिला इंस्पेक्टर व दरोगा नही है जिसे महिला थाने की कमान दी जा सके#
#पुलिस विभाग के अधिकारियों की आखिर ऐसी क्या मंशा है कि महिला थाने में महिला इंचार्ज की तैनाती नही की जा रही है। बीते कई माह से इस थाने के प्रभारी के रूप में सब इंस्पेक्टर छोटे सिंह कार्य संभाल रहे हैं। ऐसे में महिला फरियादियों को अपनी व्यथा से पुलिस को अवगत करा पाना काफी मुश्किल होता है। हालांकि महिला थाने में ऐसा पहली बार हुआ है जब किसी पुरुष को इस थाने की जिम्मेदारी सौंपी गई हो। ऐसा भी नही है कि महकमे में कोई महिला इंस्पेक्टर या सब इंस्पेक्टर नही है। बावजूद इसके महिलाओं को महिला थाने की जिम्मेदारी से पृथक रखना पुलिस के सिस्टम पर सवाल खड़ा करता है, और सरकार के मिशन शक्ति की पोल खोलता है#
खोज जारी है.24×7 न्यूज चैनल/ हिन्दी दैनिक समाचार पत्र की खास रिपोर्ट...

No comments