Breaking News

#हरदोई:- दामाद और बेटी ने मिलकर वृद्ध कमजोर महिला का खेत फर्जी तरीके से धोखाधड़ी कर बैनामा करा लिया वृद्धा पेंशन के नाम पर अनपढ़ वृद्धा महिला का खेत बैनामा करा लिया#


#हरदोई:- दामाद और बेटी ने मिलकर वृद्ध कमजोर महिला का खेत फर्जी तरीके से धोखाधड़ी कर बैनामा करा लिया वृद्धा पेंशन के नाम पर अनपढ़ वृद्धा महिला का खेत बैनामा करा लिया#

#हरदोई : और मकान पर भी जबरन कब्जा कर वृद्धा को घसीट कर घर से बाहर निकाल कर अपना ताला डाल दिया वृद्धा द्वारा इस मामले की शिकायत सेमरा चौकी में की गई तब पुलिस ने ताला खुलवा कर वृद्धा को मकान वापस कर आया उसी दिन के बाद दबंगों ने पुणे वृद्धा महिला को मारते पीटते हुए घर से निकाल कर पुनः ताला डाल दिया अब ऐसे में वृद्धा महिला के पास रहने के लिए दूसरा कोई साधन ही नहीं है और जीवन यापन करने के लिए कोई जरिया भी नहीं है पुलिस भी वृद्धा की मदद नहीं कर रही है अब यह वृद्धा बीमार भी है रहने के लिए मकान भी नहीं है गांव में इधर-उधर खुले आसमान के नीचे लेती है आज आज वृद्ध महिला ने एसपी को प्रार्थना पत्र दिया है और उसमें दिनेश पुत्र लेख राम, फूलन देवी पत्नी दिनेश, लेख राम पुत्र रामेश्वर निवासी खुदुई मजरा फतियापुर पर आरोप लगाया है और एसपी से न्याय की गुहार लगाई है#

खोज जारी है.24×7 न्यूज चैनल/ हिन्दी दैनिक समाचार पत्र की खास रिपोर्ट...

No comments