Breaking News

#जौनपुर:- व्यापार मंडल कल्याण समिति ने फूड लाइसेंस कैंप का किया आयोजन#



#जौनपुर:- व्यापार मंडल कल्याण समिति ने फूड लाइसेंस कैंप का किया आयोजन#

#जौनपुर : में व्यापार मंडल कल्याण समिति के तत्वाधान में सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग द्वारा फुटकर खाद्य विक्रेताओं को व्यापार मंडल कल्याण समिति जौनपुर द्वारा 63 खाद्य व्यापारियों को खाद्य रजिस्ट्रेशन वितरण किया गया#
#फूड लाइसेंस कार्यक्रम की अध्यक्षता जावेद अजीम ने की कार्यक्रम संयोजक सद्दाम हुसैन रहे।
व्यापारी नेता जावेद अजीम ने बताया कि संगठन आगामी महीनो में फूड लाइसेंस कैंप, जीएसटी लाइसेंस कैंप, लेबर लाइसेंस कैंप का आयोजन करेगा और संबंधित विभाग से समन्वय स्थापित करके संगठन के माध्यम से सरकार को लाइसेंस फीस में व्यापारियों को बिना भागदौड़ किए समस्त लाइसेंस संगठन के माध्यम से दिलाया जाएगा ,इस मौके पर आयोजक अभिषेक बैंकर ,आशीष जय, आवीस इमाम, रियाज अहमद खान आमिर उल्लाह राईन , रियाज़ुल, अभय चौरसिया उपस्थित रहे#

खोज जारी है.24×7 न्यूज चैनल/ हिन्दी दैनिक समाचार पत्र की खास रिपोर्ट...

No comments