#हरदोई:- रैली- में- सपा- बसपा- पर- बरसे- गृहमंत्री- अमित- शाह- ने- विपक्ष- पर- साधा- निशाना#
#हरदोई:- रैली- में- सपा- बसपा- पर- बरसे- गृहमंत्री- अमित- शाह- ने- विपक्ष- पर- साधा- निशाना#
#हरदोई:- रैली- में- सपा- बसपा- पर- बरसे- गृहमंत्री- अमित- शाह- ने- विपक्ष- पर- साधा- निशाना#
#हरदोई:- रैली- में- सपा- बसपा- पर- बरसे- गृहमंत्री- अमित- शाह- ने- विपक्ष- पर- साधा- निशाना#
#हरदोई:- रैली- में- सपा- बसपा- पर- बरसे- गृहमंत्री- अमित- शाह- ने- विपक्ष- पर- साधा- निशाना#
#हरदोई:- रैली- में- सपा- बसपा- पर- बरसे- गृहमंत्री- अमित- शाह- ने- विपक्ष- पर- साधा- निशाना#
#हरदोई:- रैली- में- सपा- बसपा- पर- बरसे- गृहमंत्री- अमित- शाह- ने- विपक्ष- पर- साधा- निशाना#
#हरदोई:- रैली- में- सपा- बसपा- पर- बरसे- गृहमंत्री- अमित- शाह- ने- विपक्ष- पर- साधा- निशाना#
#गृहमंत्री- भाजपा- ने- सपा- बसपा- की- ABCD- पर- फेरा- पानी#
#हरदोई- गृहमंत्री- ने- मंच- पर- सदर- विधायक- को- तवज्जो- देकर- टिकट- के- दावेदारों- की- बढ़ाई- धुकधुकी#
डीपी सिंह चौहान " संपादक "
खोज जारी है. न्यूज चैनल - की खास रिपोर्ट...
#हरदोई 28 दिसम्बर- यूपी विधानसभा चुनावों की तैयारी में जुटी भाजपा ने धुंआधार रैलियां करके अपनी पूरी ताकत झोंक दी है- यूपी जीत के मिशन पर निकली भाजपा की जन विश्वास यात्रा में शामिल होने के लिए गृहमंत्री अमित शाह मंगलवार को हरदोई पहुंचे। हरदोई पहुंचे गृहमंत्री अमित शाह जीआईसी मैदान में आयोजित विशाल रैली को संबोधित किया। भाजपा के पूर्व अध्यक्ष और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने रैली में सपा-बसपा पर जमकर निशाना साधते हुए कहा कि सपा बसपा की ABCD पर भाजपा ने पानी फेर दिया है। गृहमंत्री अमित शाह ने रैली में आये लोगों को इस ABCD का मतलब भी समझाया। गृहमंत्री ने कहा कि A का मतलब अपराध और आतंक. B का अर्थ भाई-भतीजावाद, C से करप्शन और D से दंगा है। गृहमंत्री अमित शाह ने कानपुर में इत्र कारोबारी पीयूष जैन के घर पर छापे में करोड़ों रुपये की नकदी मिलने को लेकर अखिलेश यादव पर निशाना साधते हुए कहा कि इनकम टैक्स ने रेड लगाई तो भाई अखिलेश के पेट में बहुत मचलन हुई। पहले सपा नेता पूछते थे क्यों रेड लगा रहे हो और आज रेड पड़ने पर उनको जवाब देते नहीं बन रहा है। गृहमंत्री ने कहा कि समाजवादी इत्र बनाने वाले के पास जो 250 करोड़ रुपये कैश मिला है यह पैसा किसका है। अमित शाह ने कहा कि यह पैसा यूपी की गरीब जनता का लूटा हुआ पैसा है।
अमित शाह ने हरदोई रैली में उमड़ी भीड़ को संबोधित करते हुए कहा कि एक पत्रकार भाई पूछ रहे थे कि इस बार उत्तर प्रदेश में क्या होगा तो मैंने कहा कि हरदोई में देख लो पता चल जाएगा कि इस बार यूपी में क्या होगा।
उन्होंने कहा कि सपा-बसपा के राज में कभी सर्वसमाज का विकास होता था क्या। सपा आती थी तो एक जाति का विकास होता था तो वहीं बसपा आती थी तो दूसरी जाति का विकास होता था। मोदी जी आए तो सबका साथ-सबका विकास हो रहा है।
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने युवाओं को जिगर के टुकड़े संबोधित करते हुए कहा कि हरदोई भगवान नरसिंह और मदारी पासी, गंगा और गोमती की भूमि है। हरदोई की रैली में भारी जन समूह दिखाता है कि 2015 से 2017, 2019 में भाजपा सरकार बनी और अब 2022 में भी जनता की लहर भाजपा की सरकार बनाएगी। एक समय था जब माफियाओं का राज था, माताओं- बहनों को घर से बाहर निकलने में डर लगता था। 2017 में जब योगी के नेतृत्व में सरकार बनी थी तब से सभी माफियाओं और बाहुबलियों को जमीदोज और जेल का रास्ता दिखाया जा रहा है। भाजपा ने जो कहा वो करके दिखाया। भाजपा ने कई सालो तक श्रीराम मंदिर के लिए संघर्ष किया और आज उसे धरातल पर उतरने का काम किया। विपक्ष ताने मारता था की मंदिर वहीं बनाएंगे पर तिथि नहीं बताएंगे। 2019 में मोदी को पूर्ण बहुमत की सरकार बनी और 5 अगस्त को भूमि पूजन कराया। सपा बसपा कांग्रेस कितना भी जोर लगा ले पर मंदिर अब बनने से कोई नहीं रोक सकता#
#मंच- पर- सदर- विधायक- नितिन- को- मिली- विशेष_तवज्जो#
#गृहमंत्री अमित शाह के साथ उप मुख्यमंत्री दिनेश शर्मा, कैबिनेट मंत्री जितिन प्रसाद, जिला प्रभारी प्रकाश पाल#
#भाजपा जिलाध्यक्ष सौरभ मिश्रा, पूर्व राज्यसभा सांसद नरेश अग्रवाल, राज्यसभा अशोक बाजपेयी, जिले के आठों विधायक, दोनों सांसद, पूर्व सांसद अंजू बाला मंच पर मौजूद थे। रैली को सम्बोधित करते समय गृहमंत्री अमित शाह ने मंच पर सदर विधायक को तवज्जो देकर उन्हें आगे खड़े होने के लिए बुलाया और अपने साथ खड़ा किया। गृहमंत्री के मंच पर नितिन अग्रवाल को मिली वरीयता से भाजपा टिकट के अन्य दावेदारों की धुकधुकी बढ़ गई है#
खोज जारी है.24×7 न्यूज चैनल/ हिन्दी दैनिक समाचार पत्र की खास रिपोर्ट...











No comments