Breaking News

#हरदोई:- मिट्टी_से_भरा_डम्पर_सीज_कार्यवाही_शुरू#


 #हरदोई:- मिट्टी_से_भरा_डम्पर_सीज_कार्यवाही_शुरू#

#हरदोई : सख्ती के बावजूद खनन माफिया बगैर राजस्व अनुमति के अवैध खनन में करने जुटे है। शनिवार की देर रात मुखबिर की सूचना पर सदर तहसील के राजस्व निरीक्षक रामजी द्विवेदी ने पिहानी- हरदोई मार्ग पर ओवर ब्रिज पुल के पास एक मिट्टटी से भरे डम्पर को अपने कब्जे में लेकर पुलिस के सुपुर्द कर दिया। पूछतांछ के दौरान डम्पर चालक ने मिट्टी से सम्बन्धित कोई कागजात नहीं दिखाए। राजस्व निरीक्षक श्री द्विवेदी ने बताया कि पकडे गए डम्पर को फिलहाल कब्जे में लेकर सीज करा दिया गया है। अग्रिम कार्रवाही के लिए एसडीएम को रिपोर्ट भेजी जा रही है#

खोज जारी है.24×7 न्यूज चैनल/ हिन्दी दैनिक समाचार पत्र की खास रिपोर्ट...

No comments