Breaking News

#हरदोई:- सवायजपुर- विधानसभा में करणी सेना के सम्मेलन का हुआ आयोजन सम्पन्न#


#हरदोई:- सवायजपुर- विधानसभा में करणी सेना के सम्मेलन का हुआ आयोजन सम्पन्न#

खोज जारी है.24×7न्यूज चैनल/हिन्दी दैनिक समाचार पत्र की खास रिपोर्ट

#हरदोई : 26-12-2021 दिन रविवार को तहसील सबायजपुर जनपद हरदोई के अन्तर्गत करणी सेना की मीटिंग सम्पन्न हुई. जो करणी सेना जिलाध्यक्ष राहुल सिंह की अध्यक्षता में समपन्न हुई. सिंह जी ने कहा हमें संगठित होने की आवश्यकता है समाज में फैले अत्याचार अराजकता को दूर करना हमारा लक्ष्य है.इस मीटिंग में बहुत करणी सैनिको ने भाग लिया , ओमपाल सिंह,दीपक सिंह,रामेश्वर प्रसाद,उपनेश प्रताप सिंह,मनोज सिंह,देवेंद्र सिंह,जेबी सिंह, हीरालाल त्रिपाठी,कैप्टन संदीप,निर्मल मिश्र,विष्णु दुवे,अवधेश दुवे,रमेशचंद्र शुक्ल,तुलसी राम द्विवेदी,चक्रपाल सिंह, गोपाल सिंह,सुशील कुमार अग्निहोत्री,विनय सिंह,शिव प्रताप सिंह,भानुप्रताप सिंह,धीरेंद्र सिंह आदि पदाधिकारियों ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया और सभी लोगों ने अपने अपने मंतव्य भी प्रगट किए#

खोज जारी है.24×7 न्यूज चैनल/ हिन्दी दैनिक समाचार पत्र की खास रिपोर्ट...

No comments