Breaking News

#हरदोई:- आखिर कब मिलेगी आजादी के महानायक बोस को कैद से आजादी, 21 सालों से हरदोई में सलाखों के पीछे सुभाषचंद्र बोस की प्रतिमा#


#हरदोई:- आखिर कब मिलेगी आजादी के महानायक बोस को कैद से आजादी, 21 सालों से हरदोई में सलाखों के पीछे सुभाषचंद्र बोस की प्रतिमा#

#हरदोई : 23 जनवरी। देश की आजादी के लिए क्रांतिकारियों ने अपने प्राणों की बलि दे दी जिसके बाद 1947 में देश को आजादी नसीब हुई लेकिन आजादी के उन्ही मतवालों में से एक सुभाषचंद्र बोस आज अपने ही आजाद भारत मे कई वर्षों से कैद है लेकिन आजादी के इस मतवाले के हिस्से आजादी अब नही मिल सकी है#
#आज हम बात कर रहे हैं आजाद हिंद फौज के महानायक नेता जी सुभाषचंद्र बोस की उस प्रतिमा की जोकि हरदोई जिले के सदर मालखाने में बीते 21 वर्षों से कैद है। सदर मालखाने में कैद नेताजी सुभाषचंद्र बोस की प्रतिमा को छुड़ाने का प्रयास यूंतो कई समाजसेवियों ने किया और इसके लिए कानूनी लड़ाई के साथ साथ राष्ट्रपति प्रधानमंत्री राज्यपाल और मुख्यमंत्री से लेकर तमाम जिम्मेदारों से गुहार लगाई लेकिन इतना सब होने के बाद भी अब तक बोस जी की प्रतिमा मालखाने की कैद से आजाद नही हो सकी है।
आज आजादी के मतवाले सुभाषचंद्र बोस की जन्म जयंती है और देश उनको नमन कर उन्हें याद कर रहा है। सुभाषचंद्र बोस ने अंग्रेजों के छक्के छुड़ाकर भले ही देश को गुलामी की जंजीरों से आजाद करा दिया लेकिन दुर्भाग्य है कि हरदोई सदर मालखाने की सलाखों के पीछे  21 सालों से नेताजी सुभाषचन्द्र बोस की प्रतिमा कैद है जिसे अब तक आजादी नही मिल पाई है#
#हालांकि 2017 में यूपी में पूर्व बहुमत की भाजपा सरकार बनने के बाद उम्मीद जगी थी कि शायद अब नेताजी की प्रतिमा को मालखाने की कैद से आजादी मिल सके लेकिन भाजपा की योगी सरकार में नेताजी को कैद से आजादी नही मिल सकी। अब आगे देखना होगा कि आखिरकार आजादी के मतवाले को अपने ही देश मे कब तक एक प्रतिमा के रूप में कैद में रहना पड़ेगा और कब आजादी के महानायक को भी आजादी मिल सकेगी#

खोज जारी है.24×7 न्यूज चैनल/ हिन्दी दैनिक समाचार पत्र की खास रिपोर्ट...

No comments