Breaking News

#हरदोई:- बसपा से प्रत्याशी घोषित होने पर क्षेत्र की जनता में दिखा उत्साह#


#हरदोई:- बसपा से प्रत्याशी घोषित होने पर क्षेत्र की जनता में दिखा उत्साह#

#हरदोई : मल्लावां विधान सभा क्षेत्र से बीएसपी से प्रत्याशी सतीश वर्मा को घोषित किया गया है। इसके पूर्व भी दो बार बीएसपी से ही सतीश वर्मा को जनता ने विधायक चुनकर भेजा था, लेकिन किहीं कारण से 2012 सपा में शामिल हो गए और चुनाव लड़े फिर हार का सामना देखना पड़ा। 2022 के विधान सभा चुनाव में भाजपा से टिकट पर चुनाव जीतने कयास लगा रहे थे लेकिन वहां से टिकट न मिलने पर बसपा से चुनाव लड़ने का फैसला लिया और बसपा सुप्रीमो मायावती का आशीर्वाद प्राप्त हुआ। अपने स्थानीय निवास पर झंडारोहण का आयोजन करने के बाद कार्यकताओं के साथ बैठक कर क्षेत्र की जनता से जिताने की अपील करते हुए कहा कि मेरी विधायकी के कार्यकाल और आज तक सभी सम्मानित जनता के साथ कोई भी कार्य को लेकर मामला हो हर संभव मदद में डटकर खड़े रहे है, और मेरे पास जिम्मेदारी रही तब तक किसी भी प्रकार से जनता का अहित नहीं होने दिया है, और उनके साथ सेवा भाव से खड़े रहे। तो वही वर्तमान भाजपा विधायक का कार्यकाल बाखूबी समझ रहे हैं, चाहे ग्राम प्रधान, कोटेदार, गोदाम, सरकारी कर्मचारी हो हर जगह वसूली का काम किया गया। जनता इनके कार्यकाल से त्रस्त होकर इस बार धोखा न खाकर बीएसपी प्रत्याशी को जिताने का काम करेगी। इस दौरान चुनाव आयोग की गाइड लाइन का पालन करते हुए समर्थक उत्साहित दिखे और जीत का भरोसा दिलाया#

खोज जारी है.24×7 न्यूज चैनल/ हिन्दी दैनिक समाचार पत्र की खास रिपोर्ट...

No comments