#हरदोई:- पिहानी में आचार संहिता का उल्लंघन करने का पहला मुकदमा दर्ज#
#हरदोई : पिहानी : में आचार संहिता के उल्लंघन पर बसपा प्रत्याशी के खिलाफ मुकदमा, वायरल फोटो ने कर दी थी चुगली#
#कस्बा इंचार्ज धर्मेंद्र विश्नोई की तहरीर पर पुलिस ने बसपा प्रत्याशी के खिलाफ की कार्रवाई#
#कोतवाल डीके सिंह ने कहा कि किसी भी पार्टी का प्रत्याशी आचार संहिता का उल्लंघन करेगा, तो होगी सख्त कार्रवाई#
#पिहानी कोतवाली में बहुजन समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी के खिलाफ पहला मुकदमा दर्ज हुआ है। बसपा प्रत्याशी पर आरोप है कि कई दिनों से वह बहुजन समाजवादी पार्टी के लिए 15 से 20 समर्थकों के साथ वोट मांग रहे हैं। दरअसल पिछले दिनो फोटो ने चुगली कर दी थी, पुलिस सर्वेश जनसेवा पर नजर रखने लगी। इसी क्रम में कस्बा इंचार्ज धर्मेंद्र विश्नोई ने सर्वेश जनसेवा इंटर कॉलेज के पास समर्थकों के साथ वोट मांगते हुए देखा। इसके बाद आचार संहिता उल्लंघन के तहत कार्रवाई की गई है#
#बोले जिम्मेदार# आचार संहिता का उल्लंघन करने वालों पर होगी सख्त कार्रवाई- कोतवाल डीके सिंह#
#हरदोई : कोतवाल डीके सिंह ने कहा कि विधानसभा चुनाव को निष्पक्ष व पारदर्शिता पूर्ण संपन्न कराए जाने को लेकर जरूरी सभी उपाय किए जा रहे हैं। इसके साथ ही आचार संहिता का उल्लंघन करने वालों पर भी कार्रवाई की जा रही है। इसके साथ ही लोगों को निडर होकर मतदान करने के लिए पैरामिलिट्री फोर्स के साथ रूट मार्च किया जा रहा है। अधिकारियों के द्वारा संवेदनशील बूथों का निरीक्षण कर आमजन को मतदान करने के लिए जागरूक करने के साथ ही उन्हें बताया जा रहा है कि बिना भय, लालच के अपने मताधिकार का प्रयोग करें। कहा कि आचार संहिता का उल्लंघन करने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी#
खोज जारी है.24×7 न्यूज चैनल/ हिन्दी दैनिक समाचार पत्र की खास रिपोर्ट...
No comments