Breaking News

#हरदोई:- भाजपा सरकार सत्ता मे आयी तो होगी दोगुनी मंहगाई अखिलेश यादव #हरदोई : 19 फरवरी 2022 ( खोज जारी है. न्यूज यू०पी०) ( जनपद- हरदोई ) के जीआईसी ग्राउंड मे आयोजित सपा की चुनावी रैली मे आये सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव मैदान मे उमडी भारी भीड को देखकर गदगद हो गये#


#हरदोई:- भाजपा सरकार सत्ता मे आयी तो होगी दोगुनी मंहगाई अखिलेश यादव#

#हरदोई : 19 फरवरी 2022 
( खोज जारी है. न्यूज यू०पी०) 
( जनपद- हरदोई ) के जीआईसी ग्राउंड मे आयोजित सपा की चुनावी रैली मे आये सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव मैदान मे उमडी भारी भीड को देखकर गदगद हो गये। अखिलेश यादव ने मंच से ललकारते हुआ कहा कि रैली मे आयी भीड देखकर ऐसा लगता है कि हरदोई वासियों ने सपा को जिताने का मन बना लिया है। पहले व दूसरे चरण के हुये मतदान पर दावा करते हुये कहा कि सपा गठबंधन ने शतक लगा दिया है। तीसरे व चौथे चरण सपा गठबंधन एक और सेन्चुरी लगा देगी। भाजपा पर तंज कसते हुये सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि हरदोई आते आते भाजपा शून्य पर पहुंच जायेगी।सातवें चरण तक पहुचते -2 भाजपा के बूथों पर भूत नाचेंगे कोई दिखाई नही पडेगा। उप्र की भाजपा सरकार के 5 सालो का कार्यकाल देखे तो झूठ के सिबा कुछ नही है।इनके छोटे नेता छोटा झूठ बोलते है बडे नेता बडा झूठ बोलते है। अखिलेश ने आगे कहा कि भाजपा के नेता कहते थे कि 2022 तक किसान की आय दोगुनी कर देगे लेकिन एक भी किसान की आय दोगुनी नही हो सकी। धान खरीदी पर निशाना साधते हुये सपा सुप्रीमो ने कहा कि भाजपा सरकार ने क्लय केंद्र तक नही बनाये किसानों के धान की लूट की गयी। सरकार ने किसानों की कोई मदद नही की।अखिलेश यादव ने खाद किल्लत पर करारा हमला बोलते हुये कहा कि किसानों को डीएपी यूरिया जैसे खाद नही मिल सकी वहीं जो खाद मिली उसमे से सरकार ने खाद चोरी कर ली। डीजल पेट्रोल की मंहगाई पर तंज कसते हुये अखिलेश ने कहा कि गरीब अपनी गाड़ी नही चला पा रहा है जबकि सरकार कहती थी कि गरीब चप्पल वावा हवाई जहाज से चलेगा। अखिलेश ने लोगों से अपील करते हुये कहा कि भाजपा सरकार दुबारा सत्ता मे आयी तो पेट्रोल 200 ₹ मे मिलेगा। प्राइवेटाइजेशन पर करारा प्रहार करते हुये अखिलेश यादव ने कहा कि भाजपा सरकार हर चीज बेंच रही है। इस सरकार ने हवाई अड्डा ,पानी के जहाज, रेलगाड़ियां व रेलवे की कीमती जमीनों को बेच रही है।यदि सब कुछ बिक गया तो नौकरी कहाँ से आयेगी। उप्र के मुख्यमंत्री ने केवल अखबारों मे विज्ञापन छपवा कर नौकरी देदी। श्री यादव ने कहा कि यदि सपा सरकार आयी तो प्रदेश मे रिक्त पड़े 11लाख पदो पर नौकरी देने काम सपा करेगी। उन्होंने आगे कहा कि सपा के 300यूनिट फ्री बिजली के वादे को सुनकर भाजपा की बिजली गुल हो गयी है भाजपा के लोगों का ट्रान्सफार्मर फुक गया है। अधिकारियों व कर्मचारियों के लिये वादा करते सपा नेता ने कहा कि इन सब की पुरानी पेंशन बहाल की जायेगी।किसानों के लिये वादा करते हुये अखिलेश यादव ने कहा कि किसानों के गन्ना भुगतान व अन्य मदद के लिये फण्ड बनाया जायेगा।22हजार करोड़ रूपये के बैंक घोटाले पर तंज कसते सपा सुप्रीमो ने प्रधानमंत्री को निशाने पर लेते हुये कहा कि घोटाला करने वाला व्यापारी कहाँ का है। आवारा जानवरों का मुद्दा उठाते हुये अखिलेश ने कहा कि किसान पूरी रात खेतों मे पडा हुआ है। मुख्यमंत्री योगी पर तंज कसते हुये कहा कि उनका प्रिय जानवर लोगो को टक्कर मार कर जान ले रहा है। लखीमपुर खीरी मे पूर्व मे किसानों पर मंत्री पुत्र द्वारा गाडी चढाने का मामला उठाते हुये उन्होंने कहा कि मंत्री पुत्र को अदालत से जमानत मिल गयी है लेकिन जनता से जमानत नही मिली है।जनता वोट की चोट से भाजपा की जमानत जब्त करने का काम करेगी। अखिलेश अपने सम्बोधन मे किसान आन्दोलन का जिक्र करना नही भूले उन्होने कहा कि आन्दोलन मे शहीद हुये किसानों के परिजनों को 25लाख का मुआवजा दिया जायेगा।उन्होंने लोगों को चेतावनी देते हुये कहा कि भाजपा सरकार बनी तो किसान विल दुवारा आ सकता है इसलिए अपनी जमीन बचाने के लिये सपा सरकार बनाने का काम करे। उन्होने आगे कहा कि यदि काका चले गये मतलब 
( काले कानून ) तो बाबा भी चले जायेंगे। डबल इंजन की सरकार मे महगाई दोगुनी हो गयी ।उप्र की जनता बाबा को माफ न करके साफ करेगी#

खोज जारी है.24×7 न्यूज चैनल/ हिन्दी दैनिक समाचार पत्र की खास रिपोर्ट...

No comments