Breaking News

#हरदोई:- भाजपा प्रत्याशी नितिन अग्रवाल ने किया नामांकन बोले नितिन हरदोई की जनता मेरा परिवार, कागज कलम के सहारे कोई नही हरा सकता मुझे चुनाव#



#हरदोई:- भाजपा प्रत्याशी नितिन अग्रवाल ने किया नामांकन
बोले नितिन हरदोई की जनता मेरा परिवार, कागज कलम के सहारे कोई नही हरा सकता मुझे चुनाव#

#हरदोई 01 फरवरी। यूपी चुनावों को तारीखों व प्रत्याशियों के नामों के ऐलान के बाद अब नामांकन की प्रक्रिया तेज हो गई है। चौथे चरण में हरदोई जिले में 23 फरवरी को मतदान होना है जिसके लिए अब सभी दलों के प्रत्याशी नामांकन के लिए कलेक्ट्रेट परिसर पहुंच रहे हैं। मंगलवार को सदर विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी व पूर्व विधानसभा उपाध्यक्ष नितिन अग्रवाल ने अपना नामांकन दाखिल किया। भाजपा प्रत्याशी बनाये गए नितिन अग्रवाल हरदोई की सियासत के सबसे रसूखदार अग्रवाल परिवार से ताल्लुक रखते है और उनके पिता नरेश अग्रवाल सदर सीट से ही सात बार विधायक रह चुके हैं। हरदोई जिले की राजनीति में अग्रवाल परिवार की तूती इस कदर बोलती है कि 40 वर्षों की राजनीति पर नजर डालें तो विधायकी की कुर्सी पर अग्रवाल परिवार का ही कब्जा रहा है बाकी पदों पर अग्रवाल परिवार अपनी सियासती नफे नुकसान के हिसाब से जातीय व राजनीतिक समीकरणों को साधने के लिए लोगों को बिठाते रहे हैं। हरदोई सदर की राजनीति में माना जाता है कि अग्रवाल परिवार का सियासी आशीर्वाद प्राप्त किये बिना कोई महत्वपूर्ण पद पर काबिज नही हो सकता है जिसकी बानगी जिला पंचायत अध्यक्ष व नगरपालिका अध्यक्ष पद पर आसीन ओहदेदारों के रूप में देखने को मिल जाएगी। अग्रवाल परिवार का सियासी आशीर्वाद पाने के बाद ही आज जिला पंचायत की कुर्सी पर प्रेमावती तो वहीं नगरपालिका अध्यक्ष पद पर सुखसागर मिश्रा मधुर विराजमान है# 

#हरदोई : नामांकन के बाद बोले सदर भाजपा प्रत्याशी नितिन अग्रवाल#

#हरदोई : सदर विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी के रूप में नामांकन करने के बाद नितिन अग्रवाल ने मीडिया से मुखातिब होते हुए कहा कि हरदोई की जनता उनका परिवार है और केवल कागज कलम के सहारे उन्हें हरा पाना किसी प्रत्याशी के बूते से बाहर की बात है। श्री अग्रवाल ने कहा कि हरदोई के विकास के लिए उनके परिवार ने सदैव प्रयास किया जिसके फलस्वरूप आज जिले में मेडिकल कॉलेज से लेकर तमाम सुविधाएं जनता को मिल रही है। उन्होंने कहा कि हरदोई के विकास के लिए उन्होंने कोई कोर कसर नहीं छोड़ी और अब उनका सपना नगर में कृषि विद्यालय चालू कराने का है ताकि बच्चों को कृषि की पढ़ाई के लिए बाहर न जाना पड़े। उन्होंने कहा कि उनके परिवार का विरोध करने वाले भी अच्छी सड़ाकों पर जव गाड़ियों में बैठकर जाते हैं तो कहते हैं कि कुछ भी हो लेकिन नितिन ने काम तो किया है#

खोज जारी है.24×7 न्यूज चैनल/ हिन्दी दैनिक समाचार पत्र की खास रिपोर्ट...

No comments