Breaking News

#हरदोई:- भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा ने संडीला प्रत्याशी अलका अर्कवंशी के पक्ष में की रैली#


#हरदोई:- भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा ने संडीला प्रत्याशी अलका अर्कवंशी के पक्ष में की रैली#


#हरदोई:- भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा ने संडीला प्रत्याशी अलका अर्कवंशी के पक्ष में की रैली#

#हरदोई : संडीला रैली में जेपी नड्डा ने जनता संबोधन में कहा कि पिछले 5 वर्षों में भाजपा सरकार के सुशासन में प्रदेश में एक भी दंगा नहीं हुआ और नागरिक गुंडों के भय से मुक्त हुए हैं। 5 वर्षों में उत्तर प्रदेश ने केवल, विकास की छलांग लगाई है#

#जेपी नड्डा ने क्षेत्रीय पार्टियों पर निशाना साधते हुए कहा कि ये सभी पार्टियां वंशवाद, परिवारवाद पर चल रही है। उन्होंने नेशनल कॉन्फ्रेंस, पीडीपी, हरियाणा की लोकदल, समाजवादी पार्टी, बिहार की आरजेडी, ममता बनर्जी की तृणमूल कांग्रेस, बीजू जनता दल, आंध्र प्रदेश की टीडीपी और वाईएसआर, तेलंगाना में केसीआर की पार्टी, तमिलनाडु में डीएमके, महाराष्ट्र में शिवसेना और एनसीपी को परिवार की पार्टी बताया। उन्होंने कांग्रेस पर तंज कसते हुए कहा कि वह सिर्फ कुछ राज्यों तक सीमित है#

#जेपी नड्डा ने कहा की उत्तर प्रदेश को दंगा मुक्त, गुंडा मुक्त, माफिया मुक्त और आतंकवादियों को संरक्षण देने वालों से मुक्त रखा। एंटी टेरेरिस्ट कमांडो सेंटर को देवबंद में स्वीकृत कराया। इसी के साथ मेरठ, रामपुर, आजमगढ़, कानपुर और बहराइच में भी सेंटर बनेंगे। प्रदेश को आतंक और माफियाओं के भय से निकालकर विकास की तरफ ले जायेंगे#

#जनता इंटर कॉलेज भरावन के मैदान पर गरजते हुए जेपी नड्डा बोले कि पिछली सरकारों में सिर्फ जातियों को आपस में बाटकर बारी बारी से राज किया। प्रदेश में बनी भाजपा सरकार ने बिना किसी भेदभाव के योजनाओं को अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाई। महिलाओ को सम्मान के साथ सशक्त करने का काम भाजपा सरकार ने किया#

#वोट की अपील करते हुए जे पी नड्डा बोले कि भाजपा को दिया आपका वोट प्रदेश के विकास को नई ऊंचाइयों पर पहुंचाएगा#

#राज्यसभा सांसद अशोक बाजपेई पूर्व सांसद नरेश अग्रवाल मिश्रिख सांसद अशोक रावत सदर सांसद जयप्रकाश रावत प्रदेश उपाध्यक्ष प्रकाश पाल जिलाध्यक्ष सौरभ मिश्र महोली विधायक महेंद्र यादव ने भी सभा को संबोधित किया।
संचालन पू जिलाध्यक्ष राजीव रंजन मिश्र ने किया#

खोज जारी है.24×7 न्यूज चैनल/ हिन्दी दैनिक समाचार पत्र की खास रिपोर्ट...

No comments