#हरदोई:- सांडी विधानसभा में भाजपा प्रत्याशी प्रभाष कुमार के लिए सदर सांसद जयप्रकाश रावत , एवं संगठन से भाजपा जिला मंत्री अविनाश पांडेय ने विभिन्न गांवो में जाकर जनता से समर्थन मांगा#
#हरदोई:- सांडी विधानसभा में भाजपा प्रत्याशी प्रभाष कुमार के लिए सदर सांसद जयप्रकाश रावत , एवं संगठन से भाजपा जिला मंत्री अविनाश पांडेय ने विभिन्न गांवो में जाकर जनता से समर्थन मांगा#
#हरदोई : क्षेत्र की जनता ने आश्वस्त किया कि इस बार पुनः सांडी में कमल खिलने वाला है जनता योगी जी की मोदी जी की योजनाओं से प्रभावित है एवं शासन प्रशासन व्यवस्था की सराहना करते हुए भाजपा के साथ है। इस अवसर पर ग्राम गोंडा राव, सारीपुर हीरालाल कसमंडी, नेकुड़ी, संविदा आदि विभिन्न गांव में भ्रमण किया साथ में भाजपा के वरिष्ठ नेता आशुतोष शुक्ला राकू, अनुसूचित मोर्चा के जिला अध्यक्ष महिपाल गौतम, पत्रिका प्रकाशन विभाग सहसंयोजक आशुतोष बाजपाई, अखिलेश मिश्रा भवानी सिंह, अमित मिश्रा, गुड्डू मिश्रा प्रधान, जितेंद्र सिंह, कमलेश कुमार,विमल कनौजिया आदि प्रमुख लोग उपस्थित रहे#

No comments