Breaking News

#हरदोई:- बीजेपी छोटे मियां तो सपा,बसपा है बड़े मियां सुभानअल्लाह -प्रियंका गाँधी#


#हरदोई:- बीजेपी छोटे मियां तो सपा,बसपा है बड़े मियां सुभानअल्लाह -प्रियंका गाँधी#

#हरदोई : कांग्रेस महा सचिव प्रियंका गाँधी ने माधौगंज में जनसभा को किया संबोधित, सुभाष पाल के पक्ष में जनसभा कर बीजेपी पर जमकर साधा निशाना, प्रियंका गाँधी ने बीजेपी पर हमला बोलते हुए कहा कि इन्होंने सभी सरकारी साधन बेचने का काम किया है, बीजेपी के उद्योगपति मित्र 01हजार करोड़ रुपये प्रतिदिन कमाने का काम कर रहे है, जबकि किसानों की आय मात्र 27 रुपये प्रतिदिन से कम है, बीजेपी ने कोरोना काल में किसी की मदद नहीं की और मंत्री के बेटे ने टायर से किसानों को कुचल कर मार दिया, सपा,बसपा ने विपक्ष की भूमिका भी ठीक से नहीं निभाई, बीजेपी छोटे मियां तो सपा,बसपा बड़े मियां सुभानअल्लाह है, श्रीमती गाँधी ने कहा कि कांग्रेस पार्टी युवाओं को रोजगार,महिलाओं को सम्मान और किसानों के हित की बात करती है, जबकि बीजेपी तुष्टिकरण और हिंदुस्तान -पाकिस्तान की बात करती है, हिंदू -मुसलमान को जाति धर्म में बाँटने का कार्य करती है, कांग्रेस पार्टी ने चाहें सीएए हो,किसान आंदोलन हो या बलात्कार पीड़िता का मामला हो उन सभी जुल्म के खिलाफ आवाज उठाई है, और कांग्रेस सभी गरीब,मजलूम के हक़ की लड़ाई लड़ती है, कांग्रेस सरकार बनने पर 12 लाख पदों को भरने और शिक्षा के स्तर को बढ़ाने का काम किया जाएगा, जनसभा में भारी भीड़ देखकर प्रियंका गाँधी वाड्रा गदगद दिखी, श्रीमती गाँधी ने सुभाष पाल के पक्ष में मतदान कर भारी मतों से जिताने की अपील की#
#सुभाष पाल जनसभा को संबोधित करते हुए विधायक बनाने की अपील कर भावुक हो गये#

खोज जारी है.24×7 न्यूज चैनल/ हिन्दी दैनिक समाचार पत्र की खास रिपोर्ट

No comments