#हरदोई:- घर में घुसकर गर्भवती महिला समेत तीन को पीटा#
#हरदोई:- घर में घुसकर गर्भवती महिला समेत तीन को पीटा#
#हरदोई : कछौना क्षेत्र में शराब के नशे में गाली-गलौज कर रहे लोगों का विरोध करना एक परिवार को भारी पड़ गया। हमलावरों ने गर्भवती महिला उसके ससुर और देवरानी को मारपीट कर घायल कर दिया। घायलों को चिकित्सीय परीक्षण के लिए अस्पताल भेजा गया है#
#हरदोई : ग्राम ज्ञानपुरवा के गयारी ने बताया कि सोमवार शाम को गांव के अनिल, पवन, विट्टू और अरुण समेत पांच-छह लोग शराब के नशे में गाली-गलौज कर रहे थे। विरोध करने पर हमालवर लाठी-डंडा लेकर आ गए, लेकिन ग्रामीणों ने मामले को शांत करा दिया। मंगलवार सुबह आरोपित गाली-गलौज करते हुए घर के अंदर घुस आए और मारपीट करने लगे। बचाने आई गर्भवती बहू रंजना और पुत्री ममता को भी मारापीटा, जिसमें तीन लोग घायल हो गए। घटना की जानकारी पुलिस को दी गई। पुलिस ने घायलों को उपचार के लिए अस्पताल भेज दिया#
खोज जारी है.24×7 न्यूज चैनल/ हिन्दी दैनिक समाचार पत्र की खास रिपोर्ट...
No comments